शाहजहाँपुर/ जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश एस0 ने रेलवे लाइनों की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के शाहजहाँपुर जंक्शन एवं रोजा जंक्शन का निरीक्षण किया। उन्होने आरपीएफ व जीआरपी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उनके द्वारा संबधित थाना प्रभारियों से रेलवे लाइनों के किनारे स्थिति आबादी/बस्तियों के संवेदनशील व्यक्तियों को चिहिन्त किये जाने एवं रेलवे ट्रैक पर स्थापित अण्डर-पास, रेलवे फाटक व छोटे-छोटे निकासों को संवंदशील मानते हुये सघंन चेकिंग तथा काम्बिंग किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि इन सभी स्थानों पर स्थानीय दुकानदारों अथवा निवासियों से सम्पर्क कर यथासम्भव सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर द्वारा थाना प्रभारी जी0आर0पी0 एवं आर0पी0एफ0, शाहजहाँपुर एवं चौकी प्रभारी जी0आर0पी0 एवं आर0पी0एफ0 रौजा से संवेदनशील स्थानों एवं व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त करने के उपरान्त उनके द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से अपेक्षित सहयोग का आश्वासन देते हुये निर्देशित किया गया कि किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर तत्काल संबंधित प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों से सम्पर्क करें यदि आवश्यकता हो तो उनसे सीधा सम्पर्क कर सकते हैं।