कांट /शाहजहांपुर जनपद में आवारा गोवंश को लेकर प्रशासन की तरफ से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इसका खामियाजा सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, आवारा गोवंश फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसान कई दिनों से इनकी रोकथाम के लिए प्रशासन और शासन से गुहार लगा रहा है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे आक्रोशित किसानों ने अब आवारा गोवंश घेरकर सरकारी स्कूलों में बंद करना शुरू कर दिया है। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
आवारा गोवंश का कुछ तो करो सरकार, किसान हो रहा बर्बाद और ‘भविष्य’ का बंटाधार
किसान रात भर जागकर फसल को नही बचा पा रहा है।वही ब्लेट के तार और सर्दी से गोवंश तड़प तड़प मर रहे हैं। जिससे आसपास गोवंश के शव मिलते हैं। इन्हें कुत्ते और कौवे नोच कर खा रहे हैं। सड़न के चलते उठ रही गंध से लोगो का जीना दूभर हो गया है। ताजा मामला विकासखंड कांट के ग्राम मल्हपुर का है। यहां कई गोबांशो की मृत्यु हो चुकी प्रशासन के द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है जिसके कारण कुत्ते नोच नोच कर खा रहे हैं।
वहीं इस मामले पर ग्राम पंचायत कौड़ा में टीन सेट डालकर अस्थाई गोशाला बनवाई गई है उसमें 68 गोवंश सुरक्षित हैं। उसमें और टीन सेट डलाया जायेगा और छमता बड़ाई जायेगी ।