शाहजहांपुर : बंडा नगर पंचायत की लापरवाही से बिजली की हो रही फिजूलखर्चेें

शाहजहांपुर की नगर पंचायत बंडा में रात में नगर का अंधेरा दूर करने वाली हाईमास्ट लाइटें दिन में भी उजाला फैला रही है। नगर मे हाईमास्ट लाइट दिन में भी जलती रहती है जिम्मेदार ‌आधिकारियों की लापरवाहियों की वजह से बिजली की फिजूलखर्ची हो रही है। बंडा मे नगर पंचायत की तरफ से नगर को अंधेरे में रोशन करने के लिए हाईमास्ट लाइटें लगाई गई थी। इन लाइटों को समयानुसार जलाने और बुझाने की जिम्मेदारी नगर पंचायत की है । लेकिन मुख्य चौराहे पर दिन के उजाले में भी जल रही विद्युत हाईमास्ट लाइट नगर पंचायत के कर्मचारियों की लापरवाही बताने के लिए काफी है। इसके अलावा नगर पंचायत की तरफ से भी के खुटार रोड पर भी लगाई गई हाईमास्ट लाइट का भी यही हाल है यह दिन के उजाले में भी जलती हुई देखी गई है। जिससे हज़ारों यूनिट बिजली की फिजूलखर्ची रोजाना हो रही है।

विभाग भी बिजली बचाने और आवश्यकतानुसार बिजली खर्च करने के लिए लोगों को जागरूक करता रहता है। जिससे जरुरत के समय बिजली का संकट न उत्पन्न हो। लेकिन बंडा में दिन में जल रही हाईमास्ट लाइट से हो रही बिजली की फिजूलखर्ची रोकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। जिम्मेदारों की अनदेखी से अनावश्यक बिजली का दोहन हो रहा है। दिन निकलने के बाद भी हाईमास्ट लाइटें जलती रहती है, जिससे लाखों रुपए की लागत से लगी लाइटें खराब होने का खतरा बना हुआ है। नगर पंचायत के कर्मचारियों का मुख्य चौराहे पर आना जाना भी लगा रहता है लेकिन उसके बाद भी दिन में जल रही लाइटों को नजरंदाज करने में लगे हुए हैं। जिससे प्रतिदिन हजारों यूनिट बिजली की फिजूलखर्ची हो रही है।

दिन में जल रही हाईमास्ट लाइटें नगर पंचायत कर्मचारियों की लापरवाही व मनमानी को दर्शा रही है। सबकुछ जानने के बाद भी नगर पंचायत के कर्मचारी बिजली की फिजूलखर्ची करने में आमादा है। वहीं इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी शिरिष मिश्रा ने बताया कि दिन में हाईमास्ट लाइटें जलने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अब जानकारी मिली है। हाईमास्ट लाइटों को समयानुसार ही जलवाया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें