शाहजहांपुर: SBI बैंक मैनेजर सहित कर्मचारियों पर अवैध वसूली सहित अभद्र व्यवहार का आरोप

शाहजहांपुर: जनपद की अल्हागंज की एसबीआई बैंक की व्यवस्थाएं इतनी बेकाबू हो चुकी हैं कि न तो बैंक मैनेजर सहित किसी कर्मचारी पर संवैधानिक जिम्मेदारी का कोई असर है और न ही शासन प्रशासन का कोई डर भय रह गया है। चूंकि अल्हागंज की एसबीआई बैंक ग्रामीणों इलाकों में आती है यहां ज्यादातर गरीब ग्रामीण और किसान हैं जो पढ़ाई के नाम पर कुछ लोग ही मिलेंगे। जिसके कारण गरीबों पर बैंक मैनेजर सहित अन्य कर्मचारी भी अपनी जेब गर्म करने के लिए अनपढ़ गरीबों और किसानों की जेब पर डांका डालने में कोई गुरेज नहीं करते हैं।

एक व्यक्ति लगातार 12 दिन से बैंक के चक्कर काट रहा है जिसे बैंक मैनेजर ने धक्के देकर बैंक के बाहर निकाल दिए। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत क्षेत्रीय प्रबंधक शाहजहाँपुर से लिखित रूप में की । 

जानकारी के मुताबिक अल्हागंज निवासी बलबीर एसबीआई बैंक का खाताधारक है जिसकी बैंक में कई समस्याएं थी जिनको लेकर वह लगातार 12 दिन बैंक का चक्कर काटता रहा जिसके बाद बैंक मैनेजर ने उसे धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है । ग्रामीणों के मुताबिक एसबीआई बैंक में पिछले  6 माह से अधिक समय हो गया जबसे एटीएम सर्विस पूरी तरह से बाधित है। जिसके कारण ग्राहकों को बैंक में लंबी लाइन लगानी पड़ती है ।

वहीं एसबीआई के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ज्ञानेंद्र द्वारा SBI YONO  के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। आरोप है कि लाइफ इंसोरेंस के नाम पर भी की बड़ी धोखाधड़ी की जा रही है। एक खाताधारक से इंश्योरेंस के नाम पर पांच सौ रुपए लिए गए जेकिन उसका 200 रुपए का ही इंश्योरेंस किया गया। जब उसने पासबुक पर इंट्री करने को बोला तो कर्मचारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने अकाउंट से 300 रूपए ट्रान्सफर कर दिए उसके बाद इंट्री कर दी।

भारतीय स्टेट बैंक की शाखा अल्हागंज में बीते 25 सितंबर को बलवीर पुत्र मुंशी द्वारा लिखित शिकायत RBO और RM से की गई। जिसमे बलबीर ने बताया है कि वह अपने खाते के कार्य से पिछले 12 दिनों से चक्कर लगा रहा है जब काम के लिए मैनेजर के पास गया तो उन्होंने भी भद्दी-भद्दी गालियां देकर खाताधारक बलबीर को बैंक के बाहर धक्का देकर निकाल दिया ,दुखी मन से आहत होकर बलवीर ने भारतीय स्टेट बैंक की जिला शाखा शाहजहांपुर के RBO से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।

आपको बता दें यह कोई पहला मामला नहीं है जिसमें अल्हागंज एसबीआई की शाखा नाम आया है बल्कि लगातार सुर्खियों में रहने वाली ब्रांच अल्हागंज में आज कल कुछ ठीक नही चल रहा है। सूत्रो की मानें तो बैंक परिषर के अंदर एवम बाहर लगे कैमरे भी खराब पड़े हैं। जिसके चलते कुछ दिन पूर्व साइकिल और मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी प्रशासन द्वारा वीडियो देखने की बात कही गयी थी लेकिन कैमरे खराब होने के कारण कुछ देखा नही जा सका। बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब होने की वजह से आज तक उस चोरी का खुलासा नहीं हो पाया।

इतना ही नहीं कई अनपढ़ खाता धारकों से लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर फोर्थ क्लास के चपरासी ज्ञानेंद्र द्वारा खाता धारक के पैसे तो काटे गए लेकिन उनका बीमा नहीं हुआ,अगर बारीकी से जांच हो जाए तो चपरासी सहित बैंक के मैनेजर भीष्म और कैशियर गोल्डी भी लिपे में आ जाएंगे।

साथ ही साथ अगर बैंक के कर्मचारियों के पर्सनल खातों का ब्यौरा चेक किया जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। भ्रष्टाचार को खत्म करने वाली सरकार में सरकारी कर्मचारियों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध बसूली की जाती है। नया खाता खोलने एवं केवाईसी फॉर्म भरे जाने के नाम पर ₹20 से लेकर ₹100 तक की चपरासी ज्ञानेंद्र द्वारा अवैध वसूली भी की जाती है। यहां पर बैंक मैनेजर भारत सिद्धार्थ और कैशियर गोल्डी के सरंक्षण में यह अवैध गोरख धंधा भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में फल फूल रहा है।

बैंक जैसी जगह में कैमरे खराब होना यह कोई छोटी बात नहीं है सूत्रों की मानें तो एसबीआई शाखा में अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पूर्णतया खराब है। यही कारण है कि आए दिन घटनाएं बढ़ती जा रही है। मैनेजर भी खराब कैमरों पर ध्यान नही देते हैं जिसके चलते धड़ल्ले से अवैध बसूली ब खाताधारकों से बदसलूकी की जाती है। फिलहाल काफी दिनों से परेशान जनता इस बार शाखा के स्टॉप से परेशान हो चुकी है। इसकी लिखित शिकायतें RM सहित उच्च अधिकारियों एवं सरकार से की गई है।

वर्जन – मामले की शिकायत मिली है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें