शाहजहाँपुर : पुलिस और गौ तस्करों से मुठभेड़ , दो गौ तस्कर गिरफ्तार 

शाहजहाँपुर : खुदागंज थाना क्षेत्र में बुधवार आधी रात पुलिस एवं गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। गौतस्करों ने पुलिस से बचने के लिए फ़ायरिंग कर दी,जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमे गोली लगने से घायल दो गौतस्करों को पुलिस ने पकड़ लिया। गौतस्करों की ओर से हुई फायरिंग में खुदागंज पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है।

पुलिस के मुताबिक बुधवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ गौतस्कर कमलापुर पुलिया से चिरचिरा की तरह नहर पट्टी के किनारे एक छोटे गौवंशीय पशु को काटने की फिराक में है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर 9 मार्च को कुरगाव में हुई गौकशी की घटना को लेकर गठित खुदागंज पुलिस टीम ने मौके पर जाकर उन्हें घेर लिया एवं सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन पुलिस से बचने के लिए गौतस्करों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से दो गौतस्कर घायल हो गए।

जिनको पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया । घायल हुए दोनों तस्करों व सिपाही रोहित का इलाज कटरा सीएचसी पर चल रहा है। घायल हुए दोनों गौतस्करो की पहचान मुन्ना उर्फ शकील निवासी ग्राम रसिया खानपुर थाना वीसलपुर व निसार निवासी ग्राम लड़ैते थाना वीसलपुर के रूप में हुई है। पुलिस फायरिंग में घायल दोनों गौतस्करों ने पूछताछ में बताया की दोनों ने 9 मार्च को अपने पांच अन्य साथियों के साथ सड़क से महज 20 मीटर की दूरी पर गौकशी की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद मांस लेकर फरार हो गए थे। पकड़े गए दोनों आरोपियों पर शाहजहापुर पीलीभीत व बरेली जिले के कई थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने घटनास्थल से दो तमंचे तीन खोखा व पांच जिन्दा कारतूस,एक लकड़ी का गुटका,तीन रस्सी,तीन छुरी,दो रेती,टॉर्च,दो मोबाइल व पल्सर बाइक बरामद की है।

वहीं खुदागंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि वह गस्त पर थे तभी सूचना मिली कि कमलापूर पुलिया के पास एकांत स्थान पर गौतस्कर हैं जिन्होंने एक गौवंशीय बछड़े को पकड़ लिया है।घटना को अंजाम देने बाले लोगों की संख्या 5 बताई गई थी जो की अलग अलग 2 मोटर साइकिल से थे। जिन्हें पकडने के लिए वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां 5 में 3 लोग एक मोटर साईकिल पर सवार होकर भाग गए। 2 अन्य अभियुक्तों ने पुलिस को देखते ही फायर कर दिया । जिसमें कांस्टेबल रोहित घायल हो गए। जवाबी कार्यवाही देर तक मुठभेड़ चलने पर दोनो अभियुक्त भी घायल हुए। जिन्हें पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें