शाहजहांपुर: अधिशासी अधिकारी ने किया अस्थाई गौशालाओ का निरीक्षण

शाहजहांपुर की नगर पंचायत कांट में नगर प्रशासन द्वारा संचालित अस्थाई गौशालाओ का गुरुवार को अधिशासी अधिकारी कांट नूर जहाँ ने नगर पँचायत अध्यक्ष कांट मुनारा बेगम के (पुत्र) प्रतिनिधि पूर्व चैयरमैन रईस मियां के साथ औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने गोवंशों के समुचित देखभाल के लिए केयरटेकर और नगर पंचायत कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।गुरुवार सुबह नगर के कोतवाली कांट एवम कमलनयनपुर के नजदीक स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण करने पहुंची नगर पंचायत कांट की अधिशासी अधिकारी नूर जहा ने गोशाला में गोवंशों के लिए भूसा, चारा, पानी आदि के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने गौशाला के केयर टेकर को साफ-सफाई, पेयजल एवम गौवंशो को समय से चारा भूसा दिए जाने के निर्देश प्रदान किए गए।वही रईस मिया ने भीषण गर्मी के दृष्टिगत गोवंशों के तेज धूप से बचाव हेतु समुचित इंतजाम करने के विशेष निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नूर जहाँ ,चैयरमैन प्रतिनिधि रईस मियां, गौशाला अध्यक्ष अमरदीप शुक्ला, सभासद गिरीश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें