शाहजहांपुर: प्रशासन की सह पर धड़ल्ले से चल रहे फर्जी हॉस्पिटल और पैथोलॉजी

मिर्जापुर /शाहजहांपुर। मिर्जापुर में बिना पंजीकरण के अवैध रूप से पैथोलॉजी लैब एवं अस्पताल संचालन की कई शिकायतों के बाद लगाई गई खबरों के बाद भी संबंधित अधिकारी किसी फर्जी क्लीनिक पर कार्रवाई करना उचित नहीं समझ रहे हैं आखिर प्रशासन की यह संरक्षण गिरी कब खत्म होगी । एक तरफ जहां प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जीरो भ्रष्टाचार मिशन पर काम करने का प्रयास कर रहे हैं तो वही संबंधित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अवैध रूप से संचालित क्लिनिको एवं पैथोलॉजी पर कार्रवाई करने की अपेक्षा उन्हें संरक्षण देने के लिए संकल्पबद्ध दिख रहे हैं । यही नहीं पूरे जनपद में अवैध अस्पताल व पैथोलजी की जांच के आदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए थे।

परंतु फिर भी संबंधित अधिकारियों की अभी तक नींद नहीं टूटी है। स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी सीएमओ आए दिन यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं कि फर्जी अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब के लिए टीम गठित की गई है जिसकी कई दिन से जांच की प्रतीक्षा की जा रही है और कार्रवाई की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में चल रहे फर्जी अस्पताल व पैथालॉजी लैब,अधिकतर लैब संचालक डाक्टरों के मन मुताबिक रिपोर्ट तैयार करते है और खुलेआम मरीजों को लूटने का काम कर रहे हैं।

ज्ञात हो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के रहमोकरम से कस्वा मिर्जापुर क्षेत्र में लगभग एक दर्जन पैथालॉजी लैब व कई अस्पताल अवैध रूप से संचालित किये जा रहे हैं।लेकिन स्वास्थ्य विभाग यह जान कर भी अनजान बना हुआ है जो चिंता का विषय है।सूत्रों से ज्ञात हुआ है की अधिकतर लैब संचालक अपने सेटिंग के डॉक्टरों द्वारा भेजे गये मरीज की उन्ही के मन मुताबिक रिपोर्ट तैयार करने का कार्य करते है।तो वही बिना रजिस्ट्रेशन अवैध रूप से चलाए जा रहे अस्पताल भी मरीजों को लूटने का कार्य खुलेआम कर रहे है।

पूरी सुभिधाएं न होने के बाद भी मरीजो को अपने अस्पतालों में भर्ती कर उनके जीवन को संकट में डाल रहे है।लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। तो वही दूसरी ओर अस्पताल संचालको द्वारा अस्पतालों में अग्निशमन यंत्रों को भी नही रखा गया है । इस विषय में अग्निशमन अधिकारी बी.एन. पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मिर्जापुर में हमारे यहां से कोई भी फायर एनओसी नहीं दी गई है।

इस मामले पर चिकित्साधिकारी आर.के.गौतम ने बताया कि जांच के लिए टीम गठित की गई है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें