शाहजहांपुर: जिलाधिकारी के निर्देश पर वितरित हुई खाद

शाहजहांपुर: जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार एआर कॉपरेटिव अखिलेश प्रताप सिंह ने बी पैक्स समितियों का निरीक्षण कर सुचारू रूप से डीएपी खाद का वितरण कराया। उन्होंने पर्याप्त पुलिस बल के साथ बी पैक्स चांदापुर एवं बी पैक्स मौजमपुर का निरीक्षण किया।

इसके साथ ही एडीसीओ पुवायां आनंद श्रीवास्तव द्वारा बी पैक्स सिंधौली में, एडीसीओ राकेश सिंह द्वारा बी पैक्स राजनपुर, एडीसीओ ओम प्रकाश द्वारा ददरौल में बी पैक्स का निरीक्षण किया गया एवं एडीसीओ संजय दीक्षित द्वारा गुरुगवां‌ में निरीक्षण किया गया।

प्रशासन द्वारा लगाए पर्यवेक्षणीय अधिकारियों ने सघंन भ्रमण कर पर्याप्त पुलिस बल के साथ समितियों पर नियमानुसार खाद वितरण कराया। एआर कॉपरेटिव ने समितियों पर उपस्थित किसानों को उनकी जोत एवं जरूरत के अनुसार खाद लेने हेतु प्रेरित किया तथा नैनो डीएपी की आवश्यकता को भी बताया। इसके अतिरिक्त अन्य कृषि विभाग के अधिकारियों ने अन्य समितियों पर निरीक्षण किया सुचारू रूप से खाद वितरण कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना