शाहजहांपुर: जिलाधिकारी के निर्देश पर वितरित हुई खाद

शाहजहांपुर: जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार एआर कॉपरेटिव अखिलेश प्रताप सिंह ने बी पैक्स समितियों का निरीक्षण कर सुचारू रूप से डीएपी खाद का वितरण कराया। उन्होंने पर्याप्त पुलिस बल के साथ बी पैक्स चांदापुर एवं बी पैक्स मौजमपुर का निरीक्षण किया।

इसके साथ ही एडीसीओ पुवायां आनंद श्रीवास्तव द्वारा बी पैक्स सिंधौली में, एडीसीओ राकेश सिंह द्वारा बी पैक्स राजनपुर, एडीसीओ ओम प्रकाश द्वारा ददरौल में बी पैक्स का निरीक्षण किया गया एवं एडीसीओ संजय दीक्षित द्वारा गुरुगवां‌ में निरीक्षण किया गया।

प्रशासन द्वारा लगाए पर्यवेक्षणीय अधिकारियों ने सघंन भ्रमण कर पर्याप्त पुलिस बल के साथ समितियों पर नियमानुसार खाद वितरण कराया। एआर कॉपरेटिव ने समितियों पर उपस्थित किसानों को उनकी जोत एवं जरूरत के अनुसार खाद लेने हेतु प्रेरित किया तथा नैनो डीएपी की आवश्यकता को भी बताया। इसके अतिरिक्त अन्य कृषि विभाग के अधिकारियों ने अन्य समितियों पर निरीक्षण किया सुचारू रूप से खाद वितरण कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आप भी रात भर जागते हैं ? हाई ब्लड प्रेशर को ऐसे करें कंट्रोल ये हैं डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट जगह विदेश जाने पर ये क्या बोल गई सुप्रिया सुले झाँसी में ATM को लोगों ने बनाया बेडरूम