शाहजहांपुर : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने डीएम के साथ निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण

शाहजहांपुर। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गुरुवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के साथ लोहारों वाली पुलिया एवं निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपर नगर आयुक्त एस के सिंह से शेष कार्यों की जानकारी ली तथा निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

वित्त मंत्री ने कहा कि नगर निगम के नवीन कार्यालय के शेष कार्यों को जल्द पूर्ण किया जाए तथा ग्राउंड फ्लोर पर नगर निगम कार्यालय को शिफ्ट करके कार्यों का संचालन जल्द शुरू किया जाए।

उन्होंने विकास प्राधिकरण कार्यालय एवं नवीन कन्वेंशन सेंटर के कार्यों को भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश एस सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कानपुर चिड़ियाघर पर मंडराया बर्ड फ्लू फैलने का खतरा कानपुर में डॉक्टरों के तबादलों में खेल की रिपोर्ट शासन को भेजी गई भारत-पाक सीजफायर के बीच कब होगा लुधियाना वेस्ट का उपचुनाव? मथुरा में 90 बांग्लादेशी गिरफ्तार MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है