जलालाबाद/ शाहजहांपुर। निर्वाचन क्षेत्र की तीन नगर पंचायतो में चेयरमैन तथा वार्डो के आरक्षण निर्धारित होने के बाद अब भाजपा में टिकटों के बंटवारे को लेकर मंथन शुरू हो गया है । इसे लेकर मंगलवार से जिला स्तर पर संभावित प्रत्याशियों तथा प्रमुख नेताओं और विधायकों की बैठक शुरू हो गई है । जिसमें किसको पार्टी का सिंबल दिया जाए उसे देखकर निर्णय किया जाएगा। लेकिन सबसे अहम बात यह है कि टिकट वितरण में भाजपा पूर्व विधायक शरदबीर सिंह की सलाह को भी तवज्जो दी जाएगी।
शरदवीर सिंह को तवज्जो देना भाजपा की होगी मजबूरी
जनवरी के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में नगर पालिका जलालाबाद तथा नगर पंचायत कलान एवं अल्हागंज में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं। भले ही भाजपा संगठनात्मक मजबूती पर ध्यान दे रही हो लेकिन व्यक्तिगत असर भी काफी मायने रखता है । और इस क्रम में पूर्व विधायक शरदवीर सिंह की भूमिका भी काफी मायने रखती है। जिससे इस चुनाव में भी उनकी दमदार भूमिका रहेगी । पूर्व में उन्होंने विधानसभा का चुनाव ना लड़कर बीजेपी प्रत्याशी हरि प्रकाश शर्मा को जिताने में बड़ी भूमिका निभाई है। उनके प्रभाव को देखते हुए भाजपा को ऐसा करना मजबूरी होगी।
विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए उनकी टीम और स्वयं उन्होंने अपने चुनाव से ज्यादा मेहनत करके जलालाबाद विधानसभा चुनाव में बरसों से पड़े सूखे को समाप्त कर प्रत्याशी को चुनाव जिताकर अपनी पकड़ को साबित कर दिया है । उसी के संदर्भ में उनके समर्थक नगर पंचायत चुनाव में भागीदारी भी चाह रहे हैं। श्री सिंह का कहना है कि भाजपा जिस प्रत्याशी को तय करेगी उसी की मदद करके जिताने की पूरी कोशिश करेंगे। जिससे भाजपा को इस विधानसभा चुनाव में बाक ओवर मिल सके। श्री सिंह ने कहा कि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा की तीनों सीटों पर जीत हासिल करेगी।