शाहजहांपुर : ब्राह्मणों को सार्वजनिक रूप से दी जा रही भद्दी भद्दी गालियां, लोगों में पनप रहा आक्रोश

शाहजहांपुर जनपद में एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल होली से 1 दिन पूर्व एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें पीटीआई के जिला संवाददाता एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा की आवाज बताई जा रही है। वायरल ऑडियो में जनपद के ब्राह्मणों को सार्वजनिक रूप से भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही हैं यही नहीं अधिकारियों और कर्मचारियों को भी ब्राह्मण का तमगा लगाकर उन्हें अपशब्द कहे जा रहे हैं।

कथित वायरल ऑडियो मामले में पूर्व सैनिक ने गढ़िया रंगीन थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज करने को लेकर दी तहरीर

कथित ऑडियो में ब्राह्मण समाज को सार्वजनिक रूप से दी जा रही गलियों से आहत पूर्व सैनिक रामस्वरूप ने गढ़िया रंगीन थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर तथाकथित वायरल ऑडियो मामले में संयुक्त व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है उन्होंने कहा की वायरल ऑडियो में अधिकारियों से पैसा वसूली और पत्रकारों पर भद्दे भद्दे कमेंट के साथ ब्राह्मण समाज को सार्वजनिक रूप से गालियां दी जा रही हैं जो कि अशोभनीय हैं, जिससे प्रदेश के समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

कथित ऑडियो में अधिकारियों को भी कहे जा रहे अपशब्द

वायरल ऑडियो में जिस व्यक्ति की आवाज है उसके द्वारा एक जाति विशेष को टारगेट कर उनकी भावनाओं को आहत किया जा रहा है जिससे प्रदेश में जातिगत विद्वेष फैलने की संभावना बनी हुई है। इसलिए उपरोक्त वायरल ऑडियो की फॉरेंसिक जांच करवाकर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। वही गढ़िया रंगीन थाना अध्यक्ष सुंदरलाल वर्मा ने बताया कि पूर्व सैनिक रामस्वरूप द्वारा एक ऑडियो वायरल मामले में तहरीर दी गई है जांच कर आवश्यक कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट