शाहजहांपुर: महानगर की जर्जर व्यवस्था को लेकर उद्योग व्यापार मण्डल ने की बैठक 

शाहजहांपुर में उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ की अध्यक्षता में मंगलबार को एक बैठक कैम्प कार्यालय कन्हैया होजरी पर आयोजित की गई। बैठक में नगर की टूटी फूटी सड़के जर्जर मोहल्ले एवं आवासीय व व्यवसायिक टैक्सों में बेतहाशा वृद्धि पर पदाधिकारीयो द्वारा अत्यधिक रोष प्रकट किया एवं नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोलने का आह्वान किया। 

बैठक में बोलते हुए जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ ने कहा कि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने नगर को दो बड़ी कुर्सियां एक मेयर के रूप में एक नगर आयुक्त के रूप में विकास के लिए दी थी । लेकिन दोनों सफेद हाथी साबित हो रहे हैं ।  वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के अरमानों पर पलीता लगा रहे हैं।

दोनों बड़ी कुर्सियों ने नगर निगम को नरक निगम बना दिया है। नगर वासी दोनों परेशानियों से त्राहि त्राहि कर रहे हैं। कोई सुनने वाला देखने वाला नहीं है । इसीलिए मजबूर होकर व्यापार मंडल ने चरण वध तरीके से क्रमवार धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। जिसमें पहला धरना 20 सितंबर शुक्रवार को दूसरा धरना 23 सितंबर सोमवार को तीसरा धरना 27 सितंबर शुक्रवार को एवं चौथ धरना 30 सितंबर सोमवार को किया जाएगा।

यह सभी धरने दोपहर 12:00 बजे से 1:00 तक नगर निगम कार्यालय पर किए जाएंगे। कोई ज्ञापन कोई वार्ता अधिकारियों से नहीं की जाएगी। यदि इन धरनो के उपरांत भी सुधार नहीं हुआ तो अक्टूबर माह में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। बैठक में प्रदेश मंत्री धर्मपाल रैना जिला महामंत्री नाजिम खा कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता नगर अध्यक्ष संजीव राठौर महामंत्री अतुल गुप्ता जिला उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता जितेंद्र वर्मा राजन चोपड़ा देव गुप्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें