शाहजहांपुर : शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए खुटार थाना प्रभारी को मिला सम्मान

खुटार/शाहजहांपुर थाना क्षेत्र खुटार में बढ़ते हुए शराब के काले कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए खुटार थाना प्रभारी ओमप्रकाश को राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ की ओर से सजग प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया गया। वे माफियाओं पर नकेल कसने के लिए अनवरत प्रयत्नशील हैं।उन्होंने कहा कि शराब से युवा पीढ़ी ही नहीं बल्कि बच्चे भी बिगड़ रहे हैं। समाज में यदि शांति सौहार्द और सद्भावना की स्थापना करना है तो नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करना ही होगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के महामंत्री डॉ यशवंत मैथिल ने कहा कि ओमप्रकाश जैसे सजग थाना प्रभारी शराब के काले कारोबार पर अंकुश लगाकर समाज में शांति और सौहार्द की स्थापना करने के लिए बड़ा अभियान चला रहे हैं। ऐसे लोगों का उत्साहवर्धन और सम्मान होना ही चाहिए।

राष्ट्रीय प्रवक्ता कवि प्रदीप वैरागी ने कहा कि ओमप्रकाश जैसे सजग प्रहरी समाज के माफियाओं पर नकेल कसने के लिए सदैव तत्पर हैं। उनका उत्साहवर्धन समाज के प्रत्येक वर्ग को करना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ यशवंत मैथिल के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप वैरागी ,जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख राजा भैया आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक