शाहजहांपुर: लखनऊ विधानसभा में ललित हरि मिश्रा ने रखे अपने विचार, बढ़ाया जिले का मान

शाहजहांपुर। ज़िले के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के माई भारत अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र संगठन उत्तर प्रदेश व एन एस एस द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद 2025 का आयोजन 28 व 29 मार्च को विधानसभा भवन, लखनऊ में हुआ।

कार्यक्रम में जनपद शाहजहाँपुर के ग्राम आटा खुर्द निवासी विनय कुमार के पुत्र ललित हरि मिश्रा का भी चयन हुआ। उन्होंने संविधान के 75 वर्ष : अधिकारों कर्तव्यों और प्रगति की यात्रा विषय पर अपने विचार सदन में व्यक्त किए। उन्होंने विधानसभा में देश के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी अपनी राय दी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना, युवा कल्याण विभाग के मंत्री गिरीश चंद्र यादव, राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन उ०प्र० महेंद्र सिंह सिसोदिया, राज्य सम्पर्क अधिकारी डॉ मंजू सिंह, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र शाहजहाँपुर मयंक भदौरिया सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। इस दौरान विभिन्न युवा प्रतिभागियों ने अपना अपना उद्बोधन दिया।

29 मार्च को समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय व निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में विधायक अनुपमा जायसवाल, विधायक नीरज बोरा, सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान के मार्गदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन