शाहजहांपुर की पहली बार बनी नगर निगम चर्चा का विषय बनी हुई है। 2 दिन पहले समाजवादी पार्टी ने शाहजहांपुर नगर निगम से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे पूर्व मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा की बहू अर्चना वर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। अर्चना वर्मा सपा सरकार में जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। रविवार सुबह से ही नगर निगम के प्रत्याशी को लेकर चर्चाएं चल रही थी। बीजेपी के प्रत्याशियों की सूची के इंतजार में आवेदक अपनी जुगत के बाद भी रामनाम के सहारे बैठे दिखे।
इसी दौरान दोपहर बाद देखते ही देखते राजनीतिक नजारा बदलने लगा । दोपहर बाद जानकारी मिली कि सपा का कोई कद्दावर नेता बीजेपी ज्वाइन कर रहा है तो इसको लेकर सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान को प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी । जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमारा प्रत्याशी अर्चना वर्मा बहुत मजबूत प्रत्याशी है जो सोमवार को सुबह पर्चा दाखिल करेंगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ देर बाद जानकारी मिली कि अर्चना वर्मा किसी को बताए बिना लखनऊ के लिए निकल चुकी हैं। कुछ लोगों ने उनके जाने की जुटाई तो पता चला कि सपा की टिकेट वापस कर बीजेपी ज्वाइन कर सकती हैं। हुआ भी वही करीब सवा पांच बजे अर्चना वर्मा लखनऊ के बीजेपी कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और जेपीएस राठौर से मुलाकात करते हुए बीजेपी की सदस्यता ली। जहां उन्हें मंच से ही महानगर शाहजहांपुर का बीजेपी प्रत्याशी घोषित कर दिया गया ।