शाहजहांपुर/ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश /जनपद के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
“केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्रो को लाभान्वित करने के दिए निर्देश”
प्रभारी मंत्री ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति में सुधार लाने एवं पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने विकास भवन स्थित जिला उद्यान कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं जिला विकास अभिकरण विभाग सहित अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने संबधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं उनकी प्रगति के संबध में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश संबधित अधिकारियों को दिये। उन्होने निर्देशित किया कि संचालित सभी योजनाओं का लाभ पात्रो को मिले यह सुनिश्चित किया जाये। साथ ही उन्होने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार भी किया जाये।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने यूपी नेडा द्वारा लगाई गई सोलर लाइटों की स्थिति, विद्युत विभाग के अंतर्गत शासन की मंशा के अनुरूप विद्युत आपूर्ति की स्थिति, खराब ट्रांसफार्मर के बदलने की स्थिति, लाइन लॉस के प्रकरण तथा उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशान करने की शिकायतों की समीक्षा की, लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों का निर्माण, सड़कों का अनुरक्षण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, निराश्रित गोवंश के संरक्षण एवं भरण पोषण की स्थिति, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना, स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत एंबुलेंस, टीकाकरण की स्थिति, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण,
स्वयं सहायता समूह, उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, शादी अनुदान योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल विकास, दुग्ध विकास, एक जनपद एक उत्पाद सहित अन्य कार्यों की गहन समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुये आबकारी, विद्युत, परिवहन, स्टाम्प एवं निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने हत्या के मामलों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी, लूट के मामलों में गिरफ्तारी, महिला उत्पीड़न, बलात्कार, अपहरण, पास्को एक्ट, गुंडा एक्ट, अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न, लंबित विवेचना, गैंगस्टर, रासुका सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की एवं पुलिस विभाग को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होने कहा सीएम डैशबोर्ड की प्रगति में खराब श्रेणी -सी,डी एवं ई इंडिकेटर में रहने वाले विभाग आगामी माह में ए प्लस या कम से कम ए श्रेणी में लाने का पूरा प्रयास करें। उन्होंने विद्युत अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति ग्रामीण में सुधार करें तथा शासन के मंशानुरूप विद्युत आपूर्ति की जाए। विद्युत ट्रिपिंग में सुधार लाया जाए तथा जनप्रतिनिधियों के फोन प्राथमिकता पर उठाकर कार्रवाई की जाए।
प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण में मुख्य विकास अधिकारी सचिवों के साथ बैठकर पात्रता का सत्यापन करा ले। विकास कार्यों में नाम पट्टीका, शिलान्यास, लोकार्पण एवं भूमि पूजन में जनप्रतिनिधियों को अवश्य शामिल किया जाए। प्रभारी मंत्री ने जल जीवन मिशन अंतर्गत डाली गयी पाइपलाइन का कार्य संतोषजक न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि शासन के मंशा अनुसार हर घर जल पहुंचाए तथा रेस्टोरेशन का कार्य प्राथमिकता पर गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए।
हर घर जल योजना धरातल पर उतरे उसकी जानकारी जनप्रतिथियों को भी उपलब्ध करायें। उन्होंने निर्देश दिए की सभी कार्य मानक अनुसार होने चाहिए। उन्होंने 15वे वित्त आयोग में रैंकिंग में सुधार लाने तथा कार्य में गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में मटेरियल गुणवत्तायुक्त प्रयोग किया जाए। डीएफओ लगाए गए पेड़ों की सुरक्षा एवं देखरेख करना सुरक्षित करें। सड़क निर्माण, अनुरक्षण एवं सेतु निर्माण के कार्य गुणवत्ता के साथ-साथ निर्धारित समय से पूर्ण हो।
मंत्री ने आबकारी विभाग को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर मिलावटी, ओवर रेटिंग, नकली, कच्ची एवं अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री पर रोक लगाई जाए जिससे होने वाली घटनाओं को रोका जा सके। जीएसटी विभाग परिवर्तन कार्यों में वाहनों को चेकिंग करें तथा राजस्व संग्रह में एनफोर्समेंट की कार्रवाई कर गति बढ़ाएं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि मौसम बदल रहा है लोग बीमार हो रहे हैं ऐसी स्थिति में चिकित्सीय सेवाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध कराई जाए। निराश्रित गोवंश के रखरखाव एवं संरक्षित के प्रबंधन हेतु उचित व्यवस्था की जाए।
उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर ऐतिहासिक जनपदों में आता है। मुख्यमंत्री का ऐसे जनपदों में विकास कार्यों पर फोकस रहता है कि किसानों, जवानों एवं आमजन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति को आगे ले जाया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प उत्तर प्रदेश की इकोनामी 1 ट्रिलियन तक ले जाने का है। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के पास राजस्व संग्रह की जिम्मेदारी है
संग्रह सीमा को बढ़ाएं तथा लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत हासिल करें। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा उद्योगों को बढ़ाने के लिए बहुत सारे प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने के लिए आकर्षित करें तो निश्चित ही अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के सहयोग के लिए जनप्रतिनिधि आगे रहेंगे। सभी लोग मिलकर शाहजहांपुर को आगे बढ़ाने में कार्य करेंगे।
प्रभारी मंत्री ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी शासन की योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच संवाद और समन्वय बेहतर रहे, किसी भी परियोजना का शिलान्यास, लोकार्पण जनप्रतिनिधियों से कराएं, योजनाओं के प्रस्ताव भी जनप्रतिनिधियों से प्राप्त किया जाए तथा प्राप्त प्रस्तावों के जवाब भी जनप्रतिनिधियों को समय से दिया जाए।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी संचालित योजनाओं से पात्रों को लाभन्वित किया जाए तथा योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए इसमें कतई लापरवाही ना बरती जाए, सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यों के प्रति संवेदनशील रहे। सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं की प्रगति को बढ़ाएं, अपने-अपने कार्यों में रुचि रखें, कहीं भी कोई समस्या हो तो जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं, जो भी निर्देश दिए हों उनका अनुपालन सुनिश्चित करें,
जन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। सरकार पूरी ईमानदारी से कार्य कर रही है। हम सबको भी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करना है और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। बैठक में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका संबंधित अधिकारियों से अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
इस अवसर पर पुवांया विधयायक चेतराम, ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह, तिलहर विधायक सलोनी कुशवाहा, भाजपा जिला अध्यक्ष के0सी मिश्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राशिद अली, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, मुख्य चिकिस्ता अधिकारी आरके गौतम, डीडीओ पवन कुमार सिंह, पीडीडीआरडीए अवधेश राम सहित संबधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।