शाहजहांपुर : नेहरू युवा केन्द्र ने पौधरोपण जागरूकता अभियान का किया शुभारंभ

शाहजहाँपुर में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया के निर्देशन में जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में 10 जुलाई से 14 जुलाई 2023 के मध्य मेरी माटी मेरा देश/वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दृष्टिगत पंचायत स्तर पर प्रारंभिक बैठक का शुभारंभ विकास खण्ड ददरौल के अंतर्गत ग्राम पंचायत अकर्रा रसूलपुर में नेहरू युवा मंडल अकर्रा रसूलपुर के सदस्यों के नेतृत्व में किया गया।

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आजादी के अमृतकाल में आयोजित इस पौधरोपण अभियान में प्रत्येक गांव में 75 विभिन्न प्रजाति के पौधों को ग्रामवासियों द्वारा रोपित करके एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाने का प्रयास किया जायेगा। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बताई गए पंच प्रण की शपथ भी दिलाई जाएगी। इस कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किये जाने के लिए नेहरू युवा केन्द्र के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, युवा नेता, युवा मंडलों के अध्यक्ष/सचिव द्वारा 10 से 14 जुलाई के मध्य ग्राम पंचायतवार बैठकों का आयोजन करके इसकी विधिवत तैयारी की जा रही है।

जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को पर्यावरण संरक्षण हेतु निरन्तर प्रयासरत रहना चाहिए और इसी के अंतर्गत आगामी वृहद वृक्षारोपण अभियान हेतु भी विस्तारपूर्वक चर्चा की।
एक ओर जहां ग्लोबल वार्मिग का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है वही धरती से वृक्षों की संख्या कम होती जा रही है। वैज्ञानिको के मुताबिक ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को अधिकाधिक पौधा रोपण से कम किया जा सकता है।आज जरूरत इस बात की है कि हम एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करते हुए न केवल खुद अधिकाधिक वृक्ष लगाएं बल्कि अपने आस पास के लोगो को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करे।

उपस्थित पंचायत सचिव अनिल सिंह ने सभी से इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आव्हान किया और कहा कि सबसे पहले हम खुद पौधा रोपण को लेकर संकल्प ले और यही नहीं इसके साथ अपने परिजनों को भी संकल्प दिलवाएं और पौधा रोपण में सहयोग करें। पौधा रोपण को लेकर इस तरह से आप अपने गांव व पंचायत में एक मिसाल बन सकते हैं एवं औरों के लिए प्रेणास्त्रोत भी। उक्त अवसर पर नेहरू युवा युवा मंडल के सदस्य लज्जाराम वर्मा एवं मदनलाल वर्मा, शिवकुमार, रजत वर्मा, रवि सक्सेना, हिमांशु सक्सेना की उपस्थिति रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें