शाहजहांपुर: गांव गांव जाकर समस्याओं को देखेंगे नोडल अधिकारी: डीएम 

शाहजहांपुर। जिले में विकास कार्यों की निगरानी और सरकारी योजनाओं की हकीकत जानने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। धर्मेन्द्र प्रताप ने जिले के सर्वांगीण विकास, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने को लेकर 65 नोडल अधिकारी नामित किए है।

जन कल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को जागरूक करने व पात्र व्यक्तियों को उनसे लाभान्वित किए जाने के लिए प्रशासन शख्त हो गया है। जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सभी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले। सभी ग्रामपंचायतों में विकास संबंधी योजनाओं व जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का स्थलीय भौतिक सत्यापन निरीक्षण करने के शख्त आदेश दिए।

नोडल अधिकारी अपनी-अपनी न्याय पंचायतों में प्रत्येक बृहस्पतिवार को शाम चार बजे करीब दो घंटे गांव का भ्रमण कर निरीक्षण करे। गुरुवार को अवकाश है तो बुधवार को। बुधवार अवकाश है तो शुक्रवार को जन-चौपाल का आयोजन कर राजस्व कार्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, राशन, शुद्ध पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, जल निकासी, नाली, सड़क, खड़ण्जा आदि विकास कार्य की गुणवत्ता का घर-घर जाकर सत्यापन करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें