शाहजहांपुर: नोडल अधिकारियों ने गांवों में भ्रमण कर सरकार की योजनाओं का किया निरीक्षण एवं ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशों के क्रम में जनपद के 64 ग्रामों में जन-चौपाल का आयोजन कर लोगों की शिकायत एवं समस्याओं को सुना गया तथा अधिकारियों द्वारा विकास कार्यों का सत्यापन किया गया। जन चौपाल के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाती है।

नोडल अधिकारियों ने ग्रामवासियों के साथ पूरे गॉव का भ्रमण कर योजनाओं एवं कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आरआरसी सेंटर, जल जीवन मिशन में पानी की सप्लाई, सामुदायिक शौचालय, गांव की सड़के एवं नलियों, आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण का वितरण, भूमि विवादों की जानकारी, आवासों के सत्यापन को पढ़ कर ग्राम वासियो को सुनाया तथा पुष्टि की।

साथ ही विवादित स्थलों व सभी कार्यो की जानकारी ली। जन चौपाल में नामित नोडल अधिकारियों द्वारा शिकायत एवं समस्याओं को सुना गया तथा जन चौपालों में ग्रामीणों को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गयी। जन चौपाल का आयोजन करने का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का गांवों में समाधान करना है, जिससे लोगों को गांव से बाहर न जाना पड़े।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कानपुर चिड़ियाघर पर मंडराया बर्ड फ्लू फैलने का खतरा कानपुर में डॉक्टरों के तबादलों में खेल की रिपोर्ट शासन को भेजी गई भारत-पाक सीजफायर के बीच कब होगा लुधियाना वेस्ट का उपचुनाव? मथुरा में 90 बांग्लादेशी गिरफ्तार MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है