शाहजहाँपुर । पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली (मिशन लाइफ) के अन्तर्गत जनसहभगिता एवं संवेदीकरण हेतु विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘‘लाइफ प्रतिज्ञा‘‘ दिलाई । जिसमें उन्होने सभी को पर्यावरण बचाने तथा परिवार, मित्रों अन्य लोगो को पर्यावरण के अनुकूल आदतो एवं व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करने हेतु शपथ दिलाई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में शपथ ग्रहण कार्यक्रम व्यापक रूप से आयोजित किया गया। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा ग्लासगो में आयोजित कॉप 26 में विश्व के समक्ष मिशन लाइफ की अवधारणा प्रस्तुत की गयी थी। प्रधानमंत्री की मिशन लाइफ की अवधारणा के अन्तर्गत उपलब्ध संसाधनों के विनाशकारी उपभोग के स्थान पर विवेकपूर्ण व समझदारी से उपयोग को जनअभियान व जन आन्दोलन बनाना है।
मिशन लाइफ जीवन शैली मे परिवर्तन कर जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने एवं शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने का मूल मंत्र है। उन्होने सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि पर्यावरण का सरंक्षण अत्यंत आवश्यक है। इसलिये हम सभी को पर्यावरण बचाने के लिये आगे आना चाहिए तथा पर्यावरण अनुकूल आदतों एवं व्यवहार को अपनाना चाहिए। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन, नगर मजिस्ट्रेट डा0 वेद प्रकाश मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी ओम हरी उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।