शाहजहांपुर: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला एक गिरफ्तार 2 फरार

शाहजहांपुर : एटीएम बदलकर ठगी करने वाले अभियुक्त को थाना कोतवाली पुलिस ने जनपद मथुरा स्थित रोशनविहार कालोनी में फौजी रामकिशन के मकान से गिरफ्तार कर लिया है जबकि 2 आरोपी फरार हो गए है। गिरफ्तार किए गए अभयुक्त के पास से 25 एटीएम कार्ड व एक मौइक्रोवेव ओवन एलजी कंपनी, एक  हैवल्स मिक्सर, एक मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी बरामद किया गया है । आपको बता दें कोतवाली पुलिस ने 11 जून को धारा 420 में मुकदमा लिखा था।

जिसमें एक ब्यक्ति का एटीएम निकालकर फ्रॉड करते हुए अपराधी फरार हो गए थे । फिर उसके बाद आरोपियों ने एटीएम से खरीदारी की थी। जिसके बाद नगर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई और ट्रेक करना शुरू किया तो बरेली मॉल पहुंचे फिर बरेली मॉल से ट्रेक करते हुए पुलिस अगारा पहुंची । आगरा से जानकारी मिली आरोपी मथुरा में किराए पर रह रहा है। फिर पुलिस ने वहां से कौशल नारायण को गिरफ्तार कर लिया जो जिला फिरोजाबाद के थाना नरखी ढोकल का रहने वाला है। वहीं 2 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ने बताया कि वह तीन दोस्त है और कई दिनों तक रेकी करते हैं । उसके बाद देखते है कि जिस एटीएम में भीड़ रहती है उसी में लोगों को अपना जाल बिछाकर शिकार बनाते है । वह ऐसे लोगों को टारगेट करते हैं जो कम पड़े लिखे होते है। फिर हममें से 2 लोग एटीएम के बाहर एवं एक व्यक्ति एटीएम के अंदर रहता है ।

हम जल्दी जल्दी करने को कहते है जिससे कि जो व्यक्ति एटीएम मसीन मे एटीएम कार्ड लगा रहा है वह कन्फ्यूज हो जाए । फिर वह मौका देखकर एटीएम कार्ड बदल देते है। जिसके बाद वह जाकर किसी सापिंग माल में खरीद द्वारी कर लेते है। शाहजहांपुर पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन