शाहजहांपुर । जलालाबाद और अल्हागंज में कांवड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस काफी मुस्तैद वहीं क्षेत्रधिकारी अजय कुमार राव द्वारा एक टुकड़ी पीएसी बल जिसमे करीब एक दर्जन भर पुलिस के जवानों समेत कोतवाली पुलिस भी याकूबपुर, बारह पत्थर, कोला मोड़, बझेड़ा, कलकट्टरगंज उवरिया, आदि स्थानों पर ड्यूटी करते देखे जा सकते हैं। इसके अलावा लगातार प्रशासन जनता से संपर्क बनाए हुए है इसी क्रम में कोतवाली जलालाबाद में उप जिलाधिकारी अंजलि गंगवार की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमे क्षेत्राधिकारी अजय कुमार राय ने बताया की सावन में मीट की दुकानें नहीं खुलेंगी।
यदि किसी ने खोलने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।इसमें किसी प्रकार की कोई ढील नहीं है। इसके बाद अंजलि गंगवार क्षेत्राधिकारी अजय कुमार राय एवं कोतवाल प्रवीण सोलंकी ने नगर से आए हुए 50 युवाओं को कावर यात्रियों की सुरक्षा के लिए कावङ मित्र का परिचय पत्र जारी कर वितरित किए और कहा कि आप लोग चिन्हित जगहो पर खड़े होकर कावर यात्रियों का हर सुख सुविधा का ध्यान रखें और जहां पर पुलिस की जरूरत हो सूचित करें। ताकि उनकी उचित मदद की जा सके ।इस अवसर पर अशोक कुशवाहा, नितीश भारद्वाज, वीरपाल सिंह कुशवाह कावर यात्रा मित्र शामिल रहे।