शाहजहांपुर : चिलौआ मेला मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था में चप्पे-चप्पे पर नजर आई पुलिस

शाहजहांपुर के अल्हागंज में सोमवार से चिलौआ गांव में सुप्रसिद्ध काली देवी मंदिर पर मेला चल रहा है । यहां सैकड़ों वर्षों से प्रति वर्ष भव्य मेला लगता है । जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आकर काली देवी को प्रसाद चढ़ाकर अपनी मन्नते पूरी करते हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुप्रसिद्ध काली देवी मंदिर पर मेला सोमवार को शुरू हुआ जिसमें सुरक्षा व्यवस्था में चूक होने के कारण मंगलबार को कई महिलाओं के कुंडल और चैन तोड़ लिए गए थे । जिस खबर को दैनिक भास्कर की टीम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था । जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और तत्काल प्रभाव से सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस लगा दी ।

साथ ही थानाध्यक्ष संजय कुमार ने मेला की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी कीमत पर चोर उचक्कों के मंसूबों को कामयाब ना होने दें । सख्ती दिखाते हुए उन पर पैनी नजर रखें । कहीं पर भी कोई शक के दायरे में नजर आता है तो तत्काल कस्टडी में लें। इसके अलावा थानाध्यक्ष ने क्षेत्रीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी माताएं बहने अपने सोने चांदी जैसे आभूषण को भीड़-भाड़ इलाके में पहनकर न जाएं साथ ही सतर्क रहें और अपने सामान की सुरक्षा की दृष्टि से नजर बनाए रखें ।अगर कोई चोर को उचक्का नजर आए तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले