शाहजहांपुर : पुलिस टीम ने दो परिवारों को टूटने से बचाया

शाहजहाँपुर के पुलिस अधीक्षक एस आनन्द द्वारा जनपद में महिला पुलिस टीम गठित की गई थी । जिसमें परामर्श केन्द्र की पुलिस टीम को परिवारों में आपसी गिले-शिकवों की वजह से टूटने से बचाने का कार्य सौंपा गया था। इस सम्बन्ध में एसपी एस आनन्द द्वारा समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । जिसको लेकर गुरूवार को दोनो दम्पति के आपस में हुये मतभेदों की वजह से परिवार टूटने की स्थित को गम्भीरता लेते हुये बंदना सिंह प्रभारी निरीक्षक महिला परामर्श केन्द्र द्वारा अपनी टीम के साथ दोनो परिवारों की काउन्सलिंग की गई एवं समझाते हुये एक दूसरे से मिलाया गया ।

धर्मवीर पुत्र दाताराम नि0 ग्राम सरही थाना रोजा का विवाह सरोजनी थाना मोहमदी लखीमपुर खीरी के साथ 30 अप्रैल 2019 को हुआ था । परंतु आपसी मतभेद होने के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था । शाफिया निवासी थाना सदर बाजार की शादी विगत 06 वर्ष पूर्व जाकिर अली निवासी मोहल्ला प्रहलादपुर थाना कांट के साथ हुआ था। परंतु लगातार आपसी मतभेद होने के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था । दोनों परिवार अपनी समस्याएं लेकर पुलिस अधीक्षक एस आनंद के समक्ष उपस्थित हुए । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दोनों की शिकायतों को सुना तथा प्रभारी निरीक्षक परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन को दोनों के मध्य दोनों पक्षों के मध्य उत्पन्न आपसी मतभेदों को दूर करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए ।

प्रभारी निरीक्षक महिला परामर्श केन्द्र वंदना द्वारा व मुख्य आरक्षी श्वेता सिंह महिला, आरक्षी मोनिका द्वारा दोनों परिवार के पक्षों के मतभेदों को ध्यान से सुना तथा दोनों के मध्यक्षता करते हुए गहनता पूर्वक समझाया गया । जिससे दोनों परिवारों के पति पत्नी गिले-शिकवे भूलकर आपसी सहमत से साथ रहने को तैयार हो गए । प्रभारी निरीक्षक द्वारा दोनों पक्षों खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दी । पुलिस के अथक प्रयास से 06 वर्ष पूर्व व 04 जुडे रिश्तों को टूटने से बचाया जिस पर दोनो परिवार के सदस्यों द्वारा शाहजहाँपुर पुलिस का शुक्रिया अदा किया गया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें