शाहजहांपुर: पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय कमेटी के पुनः सदस्य बने राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया 

शाहजहांपुर। राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार  एक ऐसे जनप्रतिनिधि है जोकि हमेशा अपनी जनता जनार्दन के साथ हर सुख दुख में खड़े रहते हैं। और पार्टी द्वारा दिए गए दायित्वों का पूरी तरह से निर्वहन करते हैं। पार्टी के प्रति लगन और मेहनत को देखते हुए भारत सरकार ने राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया को अहम मंत्रालय की कमेटी का सदस्य बनाया है।

आपको बता दें कि भारत सरकार ने “पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय” के लिए स्थायी समिति का गठन करते हुए राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया को पुनः कमेटी का सदस्य बनाया है। इस दौरान राज्यसभा सांसद ने सदस्य नामित किए जाने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

इस अवसर पर सांसद मिथिलेश कुमार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करते हैं। उनके द्वारा दिए गए विश्वास के साथ सम्मान के लिए खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। जिन्होंने ऊंचे इस महत्वपूर्ण मंत्रालय की कमेटी का दुबारा सदस्य बनाया है।

 राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार को पुनः “पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय” कमेटी का सदस्य नामित किए जाने पर उनके समर्थकों में बहुत ही खुशी का माहौल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें