शाहजहांपुर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न  

शाहजहांपुर: गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एनएचआई अधिशासी अभियंता के अनुपस्थित रहने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त एजेंसियों को निर्देश दिए कि रोड सेफ्टी में अच्छे से कार्य करके लोगों के जीवन को बचाएं।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सड़कों का निरीक्षण कर जहां आवश्यकता हो वहां पर रिफ्लेक्टर, स्पीड ब्रेकर, ब्लैक स्पॉटस, साइन बोर्ड आदि लगाए व बनाए जाएं। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि स्कूली वाहनों का फिटनेस एवं वाहन चालकों का सत्यापन कर लें। स्कूलों में पेरेंट्स मीटिंग कर सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जाए। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में बंद पड़े सभी सीसीटीवी कैमरे सक्रिय कर लिए जाएं। 

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए निर्देशित किया।  उन्होंने निर्देश दिए कि रोड सेफ्टी पॉलिसी अंतर्गत 4ई पर कार्य करने व शिक्षण संस्थानों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन करें तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करें। 

उन्होंने वर्ष 2024 में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर प्राथमिकता पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने प्रवर्तन की कार्रवाई बढ़ाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने 4 ई जिसमें शिक्षा, इंजीनियरिंग, इमरजेंसी मेडिकल, प्रवर्तन पर भी कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने काहा कि सोलेशियम योजना अंतर्गत हिट एंड मोटर दुर्घटनाओं को रोकने पर कार्य किया जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ओवर स्पीडिंग वाहनों, ओवरलोडेड वाहनों, ऐसे वाहन जिनकी समय सीमा पूर्ण हो चुकी है, बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, एआरटीओ सहित समिति के सदस्य व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें