
- जलालाबाद तहसील पूरे जिले में अग्रणी तहसील के रूप में स्थापित हो रही है: विधायक
शाहजहांपुर। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने और विशेष प्रदर्शन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी जलालाबाद शाहीन अंसारी को सम्मानित किया गया। तहसील प्रशासन जलालाबाद के द्वारा उप जिलाधिकारी दुर्गेश यादव की अध्यक्षता में तहसील सभागार जलालाबाद में सेवा सुरक्षा और सुशासन दिवस का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा व विभिन्न अतिथियों के द्वारा सबसे पहले मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के उपरांत बेसिक शिक्षा विभाग के बालक बालिकाओं के द्वारा सरस्वती वंदना का आयोजन किया और इसके बाद स्वागत गीत तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जलालाबाद तहसील के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों के द्वारा अपने-अपने स्टाल के माध्यम से सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रदर्शन किया। जिसमें शिक्षा विभाग जलालाबाद का स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा सभी अतिथियों के द्वारा शिक्षा विभाग जलालाबाद के द्वारा किए जा रहे हैं ।
विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों और जलालाबाद की शिक्षा व्यवस्था में आ रहे अमूल चूल बदलाव व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में जलालाबाद के छात्र-छात्राओं के द्वारा लहराए जा रहे परचम की सराहना की। इसके उपरांत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जलालाबाद के विधायक हरि प्रकाश वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार के द्वारा 8 वर्ष में किए गए विभिन्न कार्यों विभिन्न योजनाओं आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।
विशिष्ट अतिथि जलालाबाद ब्लाक प्रमुख श्रीमती लता सिंह ने सरकार के द्वारा महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने और उनको सुरक्षा देने के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों की चर्चा की इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी छोटेलाल लोधी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया इसी क्रम में मिर्जापुर ब्लॉक प्रमुख प्रियांशु रघुवंशी ने विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से अपने विचार रखें साथ ही कलान ब्लॉक प्रमुख रामगोपाल वर्मा ने सरकार के द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों के बारे में सभी को बताया ।

खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी के द्वारा शिक्षा विभाग में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में सभी को विस्तार से बताया गया अंत में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाले छात्र छात्राओं और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें प्राथमिक विद्यालय मझरेटा की कबड्डी टीम में रूबी संध्या रागिनी पूजा प्रत्यांशी आस्था को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इन्होंने मंडल स्तर पर कबड्डी खेल में प्रथम स्थान प्राप्त कर जलालाबाद और शाहजहांपुर का नाम रोशन किया।
शिक्षा विभाग में विशेष प्रदर्शन करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं में विभय श्रीवास्तव विश्वनाथ प्रताप सिंह नरेश कुमार अजय दीक्षित मोहम्मद जुबैर राजेश शर्मा सीता त्रिवेदी प्रमोद कुमार राहुल कुमार सिंह माधुरी सिंह नाजिश खातून लक्ष्मी खंडेलवाल रामरहीश स्वाति पुरवार श्वेता त्रिपाठी संजय कुमार गौरव शर्मा लक्ष्मी सिंह रितु सिंह रेनू पाठक सुरभि शर्मा लक्ष्मीकांत द्विवेदी अरुण अग्निहोत्री व विभिन्न विभागों से एडीओ अजयवीर सिंह एटीम संजीव कुमार ड्रोन सचिव रोशनी सिंह व ग्राम प्रधान प्रिया वर्मा और गिरिजा देवी व समूह सखी रजनी कल्पना देवी ग्राम सचिव रेनू यादव राखी त्रिवेदी उप निरीक्षक काजल मुख्य आरक्षी पुष्पेंद्र कुमार आरक्षी नेहा यादव विनय सोलंकी आंगनवाड़ी रश्मि मंजूवाला फूलजहां लेखपाल सुष्मिता त्रिपाठी खुशबू गंगवार आशा राममोहिनी सीएचओ पूनम को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अंत में उप जिलाधिकारी दुर्गेश यादव के द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जलालाबाद विधानसभा के विधायक हरिप्रकाश वर्मा भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अनिल गुप्ता ब्लॉक प्रमुख जलालाबाद लता सिंह ब्लॉक प्रमुख मिर्जापुर प्रियांशु रघुवंशी ब्लॉक प्रमुख कलान राम गोपाल वर्मा नगर अध्यक्ष सुधीर गुप्ता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह वरिष्ठ पदाधिकारी छोटेलाल लोधी सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी खंडेलवाल व अरुण अग्निहोत्री ने किया ।