शाहजहांपुर। नगर निकाय चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पूरे दल बाल के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है। बीजेपी ने बुधावर देर रात जनपद के सात लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जिनमें प्रमुख रूप से जलालाबाद के निवर्तमान चेयरमैन मनेंद्र गुप्ता और अल्हागंज के निवर्तमान चेयरमैन राजेश वर्मा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर छह वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है। ज्ञात हो कि यह दोनो लोग बीजेपी की टिकेट पर पिछले नगर निकाय चुनाव में जीत दर्ज कर चेयरमैन बने थे। बीजेपी ने इस बार अल्हागंज में राजेश वर्मा के स्थान पर शिवानी वर्मा और जलालाबाद के निवर्तमान चेयरमैन मनेंद्र गुप्ता की जगह मनमोहन द्विवेदी पर भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा है।
जलालाबाद चेयरमैन मनेंद्र गुप्ता और अल्हागंज चेयरमैन राजेश वर्मा पार्टी से बाहर
टिकट कटने से नाराज राजेश वर्मा ने अपनी पत्नी राखी वर्मा और मनेंद्र गुप्ता ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल कर चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है। जिसके कारण बीजेपी नेतृत्व ने दोनों चेयरमैन पर कार्यवाही करते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इसके आलावा काफी समय से बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता के साथ एक मजबूत पदाधिकारी रहे पूर्व जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा गंगाराम मिश्रा को भी निष्कासित कर दिया है।
गंगाराम मिश्रा ने नगर पालिका परिषद पुवायां से अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी से टिकेट न मिलने पर चुनावी मैदान में निर्दलीय ताल ठोक दी है। वहीं नगर पंचायत बंडा के मण्डल महामंत्री भूषण वीर सिंह मण्डल उपाध्यक्ष अच्युतानंद पाण्डेय और कार्यकर्त्ता विनय सिंह को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित किया है साथ ही आदित्य सिंह कार्यकर्ता नगर पंचायत कलान को भी छह वर्ष के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।