शाहजहांपुर के जलालाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शनिवार और रविवार की रात्रि करीब पौन बजे गश्त के दौरान निर्माधीन मकान मोहल्ला जमदग्निनगर कस्वा जलालाबाद से डकैती की योजना बनाते हुए 6 अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किए हैंं। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र , कारतूस, चाकू , छुरी, प्लास, आला नकब आदि डकैती करने के उपकरण बरामद किए गए हैं । पकड़े गए युवकों में रंजीत वर्मा पुत्र भैयालाल ,अर्जुन पुत्र भैयालाल ,मनसुख पुत्र कमलेश व विजेन्द्र पुत्र रोशनलाल निवासीगण ग्राम अकाखेडा थाना जलालाबाद और विपिन उर्फ नन्हे पुत्र राजेन्द्र गुप्ता निवासी मो0 कानूनगोयान कस्वा व थाना जलालाबाद , तथा राजीव पुत्र गोपाली निवासी ग्राम खण्डहर थाना जलालाबाद हाल पता मो0 गांधीनगर कस्वा व थाना जलालाबाद बताए जा रहे हैं।
जलालाबाद कांट अल्हागंज शाहजहांपुर फर्रुखाबाद हरदोई सहित नोएडा में भी घटना को अंजाम दे चुके हैं शातिर चोर
वही अभियुक्त् बबलू पुत्र बुलाकीराम निवासी ग्राम अकाखेडा थाना जलालाबाद जनपद शाहजहापुर मौके से फरार होने मे सफल रहा । अभियुक्तगणों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र , कारतूस , चाकू, छुरी, प्लास, आला नकब डकैती डालने के उपकरण बरामद हुये तथा थाना कांट , थाना अल्हागंज, थाना जलालाबाद क्षेत्र में की गयी चोरी के जेबर , मोबाइल फोन, LED TV , कपड़ा आदि सामान भी बरामद किया गया ।
अभियुक्तगणों के विरुद्ध कठोर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी केेलिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 3 तमंचे मय 6 कारतूस 315 बोर, 2 चाकू,1 छुरी,एक मोटर साईकिल स्पलेंडर,9 मोबाइल फोन,1 प्लास,1 आरी, एक LED TV, एक इडेक्शन चूल्हा,3 जोडी पायल सफेद धातु,दो मंगल सूत्र ,नौ जोडी रेडमेड कपडे आदि बरामद किए गए हैं।
पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त रंजीत ने बताया कि वह वर्ष 2016 से चोरी व लूट की घटनाये कर रहा है । उसने जलालाबाद , सदर बाजार, कांट, अल्हागंज, फर्रूखाबाद , हरदोई व नोयडा में चोरी व लूट की घटनाये की है । माह जनवरी में वर्ष 2018 में उसने नोएडा फेस-3 थाना क्षेत्र में एक कम्पनी गार्ड की हत्या कर अपने साथियों के साथ 12 लाख 20 हजार रुपये की लूट की थी । 20 दिसम्बर 2022 को चौकी जगतपुर थाना बारादरी जिला वरेली से अपने साथियों के साथ 01 लाख रुपये नगद, 04 तोले सोना व 01 किलों चांदी लूटी थी । 2/3 जनवरी की रात को मो0 गांधीनगर कस्वा व थाना जलालाबाद से एक बन्द मकान का ताला तोड कर टी0वी0, जेबर, इन्डेक्शन चूल्हा आदि सामान की चोरी किया था ।
8/9 जनवरी 2023 की रात्रि में थाना अल्हागंज से कपडे की दुकान में नकब लगाकर रेडीमेड कपडों की चोरी की थी । 13/14 जनवरी 2023 को रात्री में कस्वा कांट में मोबाइल की दुकान में नकब लगाकर 04 मोबाइल चोरी कर लिये थे । इसी तरह पूर्व में उसने फर्रुखाबाद, हरदोई शहर व जलालाबाद क्षेत्र से मोटर साइकिलो की चोरी की है । प्रतिदिन शाम को वह आठ बजे घर से चोरी करने के लिए निकलते थे और जलालाबाद में इकट्ठे होकर बन्द मकान व दुकानों को ताले तोडकर नकब लगाकर चोरी कर लेते थे और रात्रि 12.00 बजे से पूर्व अपने अपने घर वापस आ जाते थे क्योंकि रात्रि 12.00 बजे के बाद पुलिस की गश्त अधिक रहती है।
आज भी वह लोग किसी के यहां चोरी व लूट पाट करने के लिए इकट्ठा हुये थे । विपिन उर्फ नन्हे ने उसे बताया था कि उसने जलालाबाद में एक बहुत बड़ा घर देखा है । यदि उस घर में डकैती डाले तो काफी नगद रुपया , जेबर व सामान मिल सकता है। रंजीत ने बताया इसलिए आज उसने अपना पूरा गिरोह डकैती डालने के लिए इकट्ठा किया था। पुलिस ने पकड़े गए युवकों को पूर्व की घटनाओं सहित सभी संबंधित घटनाओं के मामलों में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है।