शाहजहांपुर: राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जेल का निरीक्षण कर देखीं व्यवस्थाएं

  • जेल में बंद महिला बंदियों व उनके साथ रह रहे बच्चों का हालचाल जाना

शाहजहांपुर। राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी बुधवार को जेल का निरीक्षण करने पहुंची। यहां उन्होंने जेल में बंद महिला बंदियों व उनके साथ रह रहे बच्चों का हालचाल जाना। सर्वप्रथम उनके द्वारा बच्चों के लिए बनाई गई क्रैच का निरीक्षण किया तत्समय बेसिक शिक्षा विभाग की दो सहायक शिक्षिकाएं बच्चों को पढ़ा रही थी । क्रैच में बच्चों के खेलने के लिए विभिन्न प्रकार के झूले एवं खिलौने तथा शिक्षाप्रद पोस्ट आदि सजे हुए थे। बच्चों से शिक्षा संबंधी जो प्रश्न किया उसका उन्होंने इंग्लिश में उत्तर दिया, यह देखकर बड़ी प्रसन्नता हुई। महिलाबंदियों का हाल-चाल जाना।

महिला बंदियों ने बताया कि उन्हें हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। हर त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। अभी महाकुंभ के अवसर पर संगम जल से सभी बंदियों का स्नान कराया गया था। शिवरात्रि का प्रोग्राम बड़े धूमधाम से मनाया गया था। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला बैंरक में सभी महिला बंदियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार किए थे। जिसे जेल अधीक्षक के द्वारा बहुत शानदार तरीके से टेंट और स्टेज आदि बनाकर साउंड सिस्टम लगवा कर मनाया गया था।

होली के अवसर पर जेल अधीक्षक समेत सभी अधिकारी अपने परिवार के सहित सभी महिला बंदियों से मिलने आए थे ।और जेल में ही निर्मित सब्जी और फूलों से तैयार गुलाल और रंग निशुल्क उपलब्ध कराए गए थे । उनके साथ सभी महिला बंदियों ने होली मनाई थी। होली पर विशेष भोजन की भी व्यवस्था की गई थी । हमारे लिए शिक्षा, कौशल विकास, योग, खान-पान, मनोरंजन, खेलकूद आदि की व्यवस्था उच्च कोटि की गई है ।

होली के त्योहार पर तो हम यह भूल ही गए कि हम अपने घर पर हैं या जेल में है ऐसी होली पहले हमने कभी नहीं मनाई। यह सुनकर माननीय सदस्य बहुत आश्चर्यजनक रूप से प्रसन्न हुई और उन्होंने जेल अधीक्षक मिजाजीलाल का धन्यवाद किया और बहुत सराहना की। निरीक्षण के समय जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा व अन्य अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन