शाहजहांपुर के तिलहर तहसील कर्मचारियों की मिलीभगत से एक युवक ने काश्तकार के जमीन फर्जी तरीके से नीलामी करके 2 एकड़ जमीन हड़प लिए। पीड़ित युवक ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है। ग्राम मोहनपुर निवासी जुगेंद्र पुत्र वीर सहाय ने मुख्यमंत्री के दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके पिता वीरसाहय ने आज से लगभग 17 साल पहले भारतीय स्टेट बैंक शाखा तिलहर से एक ट्रैक्टर सोनालिका 735 , 380000 का फाइनेंस कराया था।
करीब 3 साल बाद सरकार के तरफ से माफीनामा में 100000 माफ हो गया था। शेष बैंक की धनराशि पीड़ित युवक के पिताजी के काफी इलाज के चलते जमा नहीं हो सकी। उसी गांव का निवासी मलखान ने शाखा प्रबंधक एवं तहसील के कर्मचारियों से सांठगांठ करके पीड़ित युवक की जमीन गाटा संख्या 216, 228, 226 की जमीन फर्जी तरीके से बिना नोटिस जारी किए नीलाम करवा दी।
तहसील कर्मचारियों की मिलीभगत से मलखान ने नीलामी की बोली लगाकर फर्जी तरीके से अपने नाम करीब 2 एकड़ जमीन करवा रखी है। पीड़ित युवक ने मुख्यमंत्री से लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत की। जबकि पीड़ित युवक का नीलामी निरस्तीकरण का मुकदमा न्यायालय हाई कोर्ट इलाहाबाद में विचाराधीन है। इस तरीके से तहसील कर्मचारियों द्वारा किए गए कारनामे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।