शाहजहांपुर: जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों में सभी प्रकार के प्लास्टिक बोतलों एवं प्लास्टिक ग्लास के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगा दिया है तथा निर्देशित करते हुए कहा है कि सभी लोग स्टील के ग्लास एवं स्टील की बोतल का उपयोग करें। साथ ही प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए सभी को जागरूक करें।
इसी प्रकार कार्यालय के उपयोग में आने वाली पत्रावलियों एवं कागजों के रख-रखाव हेतु किसी प्रकार के प्लास्टिक फोल्डर का उपयोग न करें तथा बुकलेट आदि को तैयार करने में किसी प्रकार के प्लास्टिक कवर का उपयोग न करें। पत्राचार हेतु तैयार किये जाने वाले पत्र एवं पी०पी०टी० इत्यादि के प्रिंट कागज के दोनों ओर निकाले जायें। जब तक अतिआवश्यक न हो तब तक रंगीन प्रिंट न निकाले जायें।
प्रिंट हेतु प्रिंटर की नई कार्टेज का उपयोग न कर उच्च गुणवत्ता की रिफिल कार्टेज का उपयोग किया जाए। उक्त निर्देशों का अक्षरशः कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। आदेशों की अवहेलना पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।