शाहजहांपुर के जलालाबाद में क्षेत्र के गांव मालूपुर में बीती रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर माल जेवर,कीमती कपड़े व नकदी उड़ाई। मिली जानकारी के अनुसार गांव मालूपुर निवासी अली अहमद उर्फ छुट्टन के पुत्र मुंबई में काम करते हैं। 6 दिन पूर्व अली अहमद परिवार के सदस्यों के साथ मुंबई चले गए। ग्रामीणों ने बताया उनकी बहू की तबीयत खराब है ।इसलिए सारे लोग उसके इलाज के लिए मुंबई चलें गए। तभी बीती रविवार की रात अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर चोरी कर ली।
पड़ोस में रहने वाले मुसरत ने बताया सुबह जब उठे ,तो उन्होंने देखा कि सड़क किनारे मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ पड़ा था और एक दरवाजा खुला हुआ था। तभी उन्हें शक हुआ ।तभी उन्होंने आसपास के लोगों को एकत्र किया। आसपास के लोग घर के अंदर घुसे तो मकान के अंदर कमरे का भी ताला टूटा मिला और अंदर अलमारी, संदूक आदि के ताले टूटे हुए मिले और सामान तितर-बितर मिला। इस पर उन्होंने इसकी सूचना उन्होंने मकान मालिक अली अहमद को दी।पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया ।उसके बाद थाना पुलिस भी वहां पर गई और हलका इंचार्ज लोगों से पूछताछ कर वापस लौट आए। वहीं में चोरी में कितना नुकसान हुआ है जिसका पता तभी चल सकता है जब मुंबई से परिवार लौटकर आएगा। चोरी की घटना से गांव में भय का माहौल है और इसकी चर्चा पूरे आसपास के इलाके में फैली हुई है।