शाहजहांपुर । जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ की अध्यक्षता में शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक नगर अध्यक्ष संजीव राठौर के निवास स्थान कटिया टोला शाहजहांपुर में संपन्न हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ ने कहा कि जल निगम को एवं सीवर लाइन डालने वाले ठेकेदार को नगर में अब नई खुदाई 2 माह के लिए तुरंत बंद कर देनी चाहिए। तमाम गलियों और सड़कों की जो खुदाई हो चुकी है उसकी रिपेयरिंग तुरंत युद्ध स्तर पर शुरू करनी चाहिए।
क्योंकि मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के अंतर्गत चार-पांच दिन में भयंकर बरसात शुरू हो जाएगी । जिससे खोदी गई सड़कों के गड्ढों में मिट्टी पड़ी होने के कारण पानी भर जाएगा एवं दलदल हो जाएगी । जिससे दो पहिया वाहन व ई रिक्शा गिरेंगे और लोगों को भयंकर चोंटे लगेंगी। इसलिए यदि खोदी गई सड़कों को सही तरीके से नहीं भरा गया और पूर्णतया रिपेयरिंग नहीं की गई तो तमाम दुर्घटनाएं होने का अंदेसा है । अभी तक इस महीने में जितनी खुदाई हुई है उसकी कहीं पर भी ठीक ढंग से रिपेयरिंग नहीं की गई है।
अभी जगह मिट्टी डाल दी गई है । जिस पर हल्की बारिश से भी भयंकर कीचड़ हो जाता है । इसलिए यदि कोई गंभीर दुर्घटना हो गई तो उसकी जिम्मेदारी इन्हें दोनों विभागों की होगी। नगर अध्यक्ष संजीव राठौर ने कहा सारी खुदाई बिना प्लान और तैयारी के की जा रही है। जिससे नगर के चारों ओर जाम और धूल मिट्टी के गुबार उड़ते रहते हैं। इस दौरान बैठक में जिला महामंत्री नाजिम खान नगर महामंत्री अतुल गुप्ता कोषा अध्यक्ष सुरेंद्र सेठी युवा जिला अध्यक्ष रोहित अग्रवाल महामंत्री कमाल फहीम युवा नगर अध्यक्ष शकील अहमद नगर संरक्षक प्रेम नारंग वरिष्ठ युवा जिला उपाध्यक्ष शहबाज खान मोहम्मद रफी गौरव बल्लव गुप्ता सहित कई पदाधिकारी उपस्थित हुए।