
शाहजहांपुर की आदर्श नगर पंचायत अल्हागंज के मोहल्ला विकास नगर में छह माह से नालियां चोक पड़ी हैं। वैसे नाम तो विकास नगर है सुनने में अजीब लेकिन सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। यहां काम से ज्यादा ध्यान नाम पर दिया जाता है । करीब छह माह पूर्व नगर पंचायत अल्हागंज का रकबा बढ़ाया गया जिसमे आठ गांव को जोड़ा गया है। जिनके नाम भी नए सिरे से रखे गए थे। जिनमें एक नाम इस्लामगंज गांव का है जो पहले ग्राम पंचायत में सम्मिलित था । नगर पंचायत की परसीमन के बाद यहां की व्यवस्थाएं नगर पंचायत अल्हागंज के आधीन हो गईं। और इस्लामगंज का नाम विकास नगर रख दिया गया।
नाम विकास नगर काम जीरो
रखने वालों ने नाम तो अच्छा रखा लेकिन विकास की अगर बात की जाए तो यहां विकास नगर बॉर्ड के पश्चिम और दक्षिण दोनो दिशाओं में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियां चोक पड़ी हैं कोई सफाई कर्मी नालियों को खोलकर पानी निकालने की जरूरत नहीं समझ रहा है । पीडब्ल्यूडी के पूरे रोड़ पर पानी बहना नजर आ रहा है जिसके कारण कीचड़ फैला पड़ा आमजन के साथ हजारों स्कूली बच्चों को निकलना मुश्किल हो रहा है । लेकिन संबंधित अधिकारी इस तरफ कभी भी निरीक्षण करना भी मुनासिफ नहीं समझते हैं। वहीं इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी दयाशंकर वर्मा ने बताया कि सोमवार को सभी नालियों की सफाई कराकर रोड़ पर बह रहे पानी को बंद करा दिया जाएगा ।