शाहजहांपुर: विश्व हिंदू परिषद टीम ने विश्व हिंदू परिषद ने अपना 60 वा स्थापन दिवस कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से पतरे बाबा मंदिर 1008(श्री राम मंदिर) पर मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यार्थी प्रमुख राजीव कश्यप ने की।
जिसमें मुख्य वक्ता प्रखंड अध्यक्ष गुरपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं को बताया कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 1964 में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मुंबई के पवई नामक स्थान पर संदीपनी आश्रम में हुई थी। प्रखण्ड संयोजक मोहित सिंह ने बताया की लव जिहाद ,लैंड जिहाद आदि पर रोक लगाने का प्रयास कर रही है गौ रक्षा संत रक्षा आदि प्रकार करते हुए
गौ माता भूमाता मठ मंदिर और धार्मिक रक्षा सम्मान के लिए कार्य कर रही है। विश्व हिंदू परिषद समाज में समरसता के लिए शुरुआती दिनों से ही प्रयास कर रही है। जिसका प्रभाव समाज में दिखने लगा है । कार्यक्रम में जिला विद्यार्थी प्रमुख राजीव कश्यप राजीव कश्यप प्रखंड अध्यक्ष गुरपाल सिंह प्रखंड संयोजक मोहित सिंह सहसंयोजक गोधन कश्यप प्रखंड उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह नगर संयोजक नगर संयोजक अभिषेक जैन नगर विद्यार्थी प्रमुख नैमिष रस्तोगी शिवराम कश्यप श्याम गुप्ता शिवम शंखधार मोहित सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।