शाहजहांपुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस लाइन में योग शिविर का हुआ योगाभ्यास

शाहजहांपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एस आनन्द पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे पुलिस लाईन मे योग शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे सुधीर जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक नगर, संजीव कुमार बाजपेयी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा आयोजित योगा शिविर में सक्रिय भूमिका निभाई। यह योग शिविर एक सार्वजनिक कार्यक्रम था जिसका उद्देश्य लोगों को स्वस्थ और सकारात्मक जीवन शैली के लिए योग के महत्व को प्रदर्शित करना था।

इस योग शिविर में विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास किए गए, जिसमें संगठित तरीके से योग की विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। पुलिस अधिकारियों ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर योग के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाई और उपस्थित पुलिस कर्मियों को योगाभ्यासों को अपने जीवन में शामिल करने की प्रेरणा दी। इस योग शिविर में सुधीर जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक नगर, संजीव कुमार बाजपेयी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात व अन्य पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसी क्रम जनपद के समस्त थानों पर योग शिविरों का आयोजन कर थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा योगाभ्यास कर स्वास्थ्य लाभ लिया गया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक