शाहजहांपुर के जलालाबाद में शुक्रवार को राम गंगा स्नान करने गया युवक नदी में डूब गया । देर शाम तक उसे रामगंगा में गोताखोरों ने तलास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद तलाशी अभियान स्थगित कर दिया गया । शनिवार सुबह 8:00 बजे गोताखोरों ने फिर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। जिसमें डूबे हुए युवक का शव बरामद हो गया।
ज्ञात हो कि शुक्रवार को जलालाबाद से तीन दोस्त रामगंगा नदी में नहाने गए थे। नहाते नहाते तीनों एक गहरे कुंडे में पहुंच गए। जिससे तीनों युवक डूबने लगे । इसमें दो युवक किसी तरीके से तैरकर बाहर निकल आए । जबकि एक युवक नदी में डूब गया ।गायब युवक का नाम फुजैल पुत्र हसीन अहमद निवासी मोहल्ला गोसनगर जलालाबाद का बताया जा रहा है। पुलिस एवं गोताखोर टीम शुक्रवार की देर रात तक नदी में शव को ढूंढती रही। परंतु वह नहीं मिली।
आज शनिवार को सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया ।जिसमें मछली पकड़ने वाला जाल फेंकना शुरू किया गया। तो डूबे हुए युवक फुजैल उम्र 18 साल की लाश मिली। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया । मृतक के परिजनों ने जलालाबाद नगर के एक स्थानीय कब्रिस्तान में अन्तिम संस्कार किया गया ।