धूमधाम से हुआ शालिग्राम एवं तुलसी विवाह, सभी भक्तों ने शालिग्राम जी की बारात में पहने पीले वस्त्र

भास्कर समाचार सेवा

बदायूं । सनातन धर्म सभा द्वारा श्री रघुनाथ मंदिर में शालिग्राम एवं तुलसी विवाह उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया । शालिग्राम जी की बारात बड़े धूम धाम से श्री रघुनाथ जी मंदिर से प्रारम्भ होकर मंदिर के आस पास भ्रमण करते हुए वापस श्री रघुनाथ मंदिर पहुंची| विकाश आहूजा द्वारा उनके निवास स्थान पथिक चौक एवं श्री बाल दुर्गा मंडल द्वारा काली सड़क पंजाबी चौक के समीप बारात का भव्य स्वागत किया गया | उत्सव में सभी भक्त पीले वस्त्र धारण कर विवाह उत्सव में शामिल हुए | तुलसी जी को महिला भक्तों द्वारा सिंगार कराया गया | कन्या दान की रस्म सनातन धर्म सभा के महामंत्री ओम प्रकश कोचर एवं उनकी पत्नी वीणा कोचर द्वारा सम्पन की गयी | इसके पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया I कार्यक्रम में डी के चड्ढा, ओम प्रकाश कोचर, अशोक नारंग, सुदर्सन बत्रा, वीरेद्र गोस्वामी, विकास आहूजा, सुरेन्द्र आहूजा, सुनील दत्त, राकेश गुलाटी, राजेंद्र बत्रा, रत्नेश दुआ, योगेश अरोरा, हेमंत दुआ, संजीव आहूजा, यशपाल मिनोचा, अमित अरोरा, लाजपत बत्रा, अनिल अरोरा व विवेक खुराना सहित विश्व हिन्दू परिषद् (महिला संकीर्तन मंडल) एवं अन्य सभी भक्तों का कार्यक्रम की में विशेष सहयोग रहाI कार्यकर्म के समापन पर सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष श्री डी .के चड्ढा ने सभी भक्तों को शुभकामनायें दीं।

खबरें और भी हैं...