तमिलनाडु में शर्मसार इंसानियत: दो किन्नरों से मारपीट कर काटे गए उनके बाल

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में कुछ लोगों ने दो किन्नरों से मारपीट की। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी नूह और विजय किन्नरों के बाल काटते नजर आ रहे हैं।

ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट ने शेयर किया 19 सेकंड का VIDEO

किन्नरों के बाल काटे जाने का ये वीडियो उनके अधिकारों के लिए लड़ने वाली सोशल एक्टिविस्ट ग्रेस बानो ने शेयर किया है। इसमें एक किन्नर बैठी हुई है। एक आदमी दूसरी किन्नर के बाल ब्लेड से काट रहा है। उसकी आंख सूजी हुई है। वह कह रहा है कि ये मर्दों से पैसे वसूलती थी। हमें इनके साथ क्या करना चाहिए। इसके बाद आरोपी दूसरी किन्नर की ओर इशारा कर ताना मार रहा है- अब सब खत्म। तुम अब ज्यादा अच्छी और खूबसूरत लग रही हो ना?

आरोपियों से रिलेशनशिप में थी किन्नर- पुलिस

19 सेकंड का यह वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। तमिलनाडु साउथ जोन आईजी असरा गर्ग ने बताया कि आरोपी और किन्नरों के बीच अच्छीखासी जान पहचान थी। इनमें से एक कपल रिलेशनशिप में भी रहा, लेकिन बाद में वे अलग हो गए थे।

घटना के बाद एक किन्नर ने छोड़ा शहर

ट्रांस राइट्स एक्टिविस्ट बानो के मुताबिक यह घटना 7 अक्टूबर की है। आरोपियों ने किन्नरों को धमकाने के लिए उनसे मार-पीट का वीडियो चार वॉट्सऐप ग्रुपों में शेयर किया था। वीडियो रिकॉर्ड करने से पहले उन्हें बेरहमी से पीटा गया। घटना के बाद किन्नर इतना डर गईं कि वे इलाज के लिए अस्पताल भी नहीं गईं। केवल एक पीड़ित का ही पता चल सका, दूसरी ने आरोपियों के डर से शहर छोड़ दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट