महिलाओं के साथ वर्दीवाले की शर्मनाक हरकत, जब VIDEO हुआ वायरल…

बागपत. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसक र्मियों को जनता के तमाम मामलों के समाधान ओर जनता से अभद्रता नही करने के सख्त आदेश दिए है। लेकिन बागपत जिले के रमाला थाने में तैनात एक दरोगा का महिलाओ के साथ अभद्रता करने और महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए गालीगलौच की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एएसपी बागपत ने पूरे मामले की जांच सीओ बडौत को सौंपकर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार मामला रमाला थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर माजरा गांव का है. जहां गांव में ही रहने वाले दो परिवारों शौकीन पाल ओर रविन्द्र के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।  मामले का निस्तारण करने के लिए पहुंचे दरोगा नत्थू सिंह ने मौके पर जाकर वहां पर महिलाओ के साथ अभद्रता की है और एक महिला को दरोगा धंधे वाली ओर गन्दी महिला तक कह दिया।  जिससे गुस्साए लोगों ने आरोपी दरोगा के खिलाफ जमकर हंगामा किया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दरोगा का वीडियो गांव के ही किसी युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद अधिकारियों में हड़कम्प मच गया और एएसपी बागपत ने पूरे मामले की गम्भीरता को देखते हुए सीओ बडौत को जांच सौंपी है और जांच कर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

ग्रामीणों का कहना है कि मामला पांच दिन पुराना है दरोगा एक तरफा कार्रवाई कर रहे है और पुरुषों को बेवजह थाने में बन्द कर दिया और महिलाओ के साथ गालीगलौच ओर अभद्रता की है।

देखे ये विडियो

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

− 6 = 1
Powered by MathCaptcha