
सहारनपुर। सहारनपुर के थाना नानौता में एक बड़ा मामला सामने देखने को मिला है, जहां एक गांव में कलयुगी बाप ने रिश्तों को कलंकित कर दिया। आरोपी पिता ने 9 साल की मासूम के साथ अश्लील हरकत की। बच्ची की मां ने आरोपी पिता के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराकर आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
बेटी ने बताई मां को आपबीती
वहीं थाना नानौता के एक गांव की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि गुरुवार की देर शाम को उसका पति अपनी नौ साल की बेटी को किसी बहाने कमरे में लेकर गया और बेटी के साथ अश्लील हरकत करने लगा। मासूम ने रोते हुए छेड़खानी का विरोध किया और शोर मचा दिया।
बेटी की आवाज सुनकर महिला अपनी बेटी के पास पहुंची। बेटी ने अपनी मां को सब कुछ बताया। जिसके बाद महिला ने अपने पति से पूछा तो आरोपी पति महिला को मारपीट कर फरार हो गया।
फरार आरोपी की तलाश में पुलिस
महिला अपनी मासूम बेटी को लेकर थाने पहुंच गई और आरोपी पति के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मामले की जांच कर आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
इंस्पेक्टर चंद्रसैन सैनी का कहना है कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।