Seema Pal
क्या बांग्लादेश में आएगा शरिया कानून? क्यों बांग्लादेश के नाम बदलने की चर्चा हो रही है? बांग्लादेश में शेख हसीना को जिस छात्र आंदोलन ने सत्ता से उखाड़ दिया था, अब वह सक्रिय हो रहा है। बांग्लादेश में नए कानून लाने के जद्दोजहद के तहत ढाका में शहीद मीनार पर छात्र नेता एकत्रित हो रहे हैं।
बांग्लादेश में ‘जुलाई क्रांति’ का एलान
दरअसल, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ओर से कहा गया है कि सरकार ‘जुलाई क्रांति’ का एलान करेगी। यह आंदोलन छात्रों दलों के सहयोग से बनाया तैयार हो रहा है। जिसके बाद आंदोलित छात्रों का समूह एक्टिव हो गया है।
बांग्लादेश में छात्र नेता कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी ने कार्यक्रम के प्रचार में जुट गए हैं। इस कार्यक्रम को ढाका स्थित शहीद मीनार पर आयोजित होगा, जिसमें 30 लाख से अधिक छात्र व अन्य दल इक्ट्ठा होंगे।
पाकिस्तान के नाम पर होगा बांग्लादेश का नाम
बांग्लादेश में हालात कुछ यूं हो चुके हैं कि अब अंतरिम सरकार भी छात्रों के आगे दम तोड़ रही है। छात्र नेताओं का गुट अब बांग्लादेश के संविधान में परिवर्तन करना चाहते हैं। इसी के तहत चर्चा हो रही है कि बांग्लादेश का नाम बदलकर इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश या इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईस्ट पाकिस्तान कर दिया जाएगा। यहां सुन्नत और शरिया कानून भी लागू किया जा सकता है।