उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बेटे के सर पर सजा शेहरा, शादी समारोह में पधारे नीतीश कुमार  

नोएडा । बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री के घर में खुशियों की बहार देखने को मिल रही है। जी हां पूर्व  उपमुख्यमंत्री और जाने-माने राज्यसभा के सदस्य सुशील मोदी के बेटे अक्षय अमृतांशु की शादी नोएडा में हो रही हैं। बता दें बेटे अमृतांशु के साथ स्वाति घिल्डियाल ने शादी रचाई है। स्वाति उत्तराखंड की रहने वाली है। है। यह शादी कोई मामूली न होने के कारण ही राजनीतिक घरानों से लेकर आम लोगों में भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ हैं। क्योंकि सुशील कुमार मोदी ने अपने बड़े बेटे की शादी बड़ी धूमधाम से की थी, जिसमें 4 हजार मेहमानों को बुलाया गया था। जबकि छोटे बेटे अक्षय की शादी बेहद सादे तरीके से की गई है। इस शादी में दोनों पक्षों की तरफ से महज 150 मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया, जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी शामिल थे। वहीं, अन्य लोगों के लिए ऑनलाइन प्रसारण किया गया है। इतना ही नही बल्कि शादी में ऑनलाइन शामिल होने के लिए बाकायदा लोगों को यू-ट्यूब का लिंक तक भेजा गया था।

आखिर कौन है स्वाति घिल्डियाल

सुशील कुमार मोदी के छोटे बेटे की शादी कई कारणों से चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शादी की सबसे खास बात ये है कि सुशील मोदी ने फैसला लिया था कि शादी में आने वाली पूरी उपहार राशि को वह दधीचि देहदान समिति को सौंपेंगे। शादी के बाद उन्होंने अपना वादा पूरा भी कर दिया है। अब बात करते हैं कि सुशील कुमार मोदी की छोटी बहू स्वाति घिल्डियाल कौन हैं और क्या करती हैं? यहां बता दें कि मूलरूप से उत्तराखंड की रहने वाली स्वाति घिल्डियाल सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता हैं। इसके साथ ही सुशील मोदी को बेटा अक्षय भी सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता ही है।

10 हजार लोगों ने दी वर-वधू को ढ़ेरों बधाईयां

नोएडा में बेहद सादे ढंग से आयोजित हुए सुशील कुमार मोदी के छोटे बेटे की शादी में जहां महज 150 लोगों को बुलाया गया था। वहीं यह शादी समारोह महज दो घंटे में ही संपन्न हो गया। एक अनुमान के अनुसार इस शादी समारोह को 10 हजार से अधिक लोगों ने यू-ट्यूब व फेसबुक के साथ ट्विटर पर लाइव देखते हुए वर-वधू को आशीर्वाद दिया है।

शादी समारोह में पहुंचे CM नीतीश कुमार  

सुशील मोदी के छोटे बेटे अक्षय के शादी समारोह में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ वहां के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के अलावा विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा भी शरीक हुए। उनके अलावा केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, जल संसाधन मंत्री संजय झा और विधि एवं गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार भी शामिल हुए। उनके साथ ही पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूडी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी शादी में शामिल होकर वर-वधू को ढ़ेर सारी बधाईया दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें