किन्नर को दान देते वक्त जरूर बोलें ये 2 जादुई शब्द, चमक जाएगी आपकी किस्मत

हमारा भारत देश विभिन्न संस्कृति और परम्पराओ से परिपूर्ण  एक ऐसा देश है जहाँ भिन्न भिन्न  जाति और धर्म के लोग रहते है |भारत देश को त्योहारों का देश भी कहा  जाता है जहाँ हर छोटा बड़ा त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है |हमारे देश में इन सभी त्योहारों में हर्ष और उल्लाश के साथ साथ एक और चीज़भी  होती है और वो है किसी भी उत्सव के मौके  पर दान देने की परम्परा | हमारे घर में जब भी कोई त्यौहार नजदीक आता हैं तो तरह तरह के लोग दक्षिणा मांगने के लिए आ जाते हैं. लेकिन इनमे से एक वर्ग  ऐसा भी है जो इन  त्योहारों या किसी भी हर्ष उल्लास के मौके पर सबसे पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहते है |

आप अब तक समझ ही गए होंगे की हम किस वर्ग की बात कर रहे है |हम बात कर रहे है किन्नर समुदाय की जो सिर्फ त्यौहार ही नहीं बल्कि आपके हर खुशियों में शामिल जरुर होते हैं फिर चाहे आपके घर में शादी हो या फिर बच्चे का जन्म हुआ हो ये अपना आशीर्वाद देने के लिए पहुँच जाते है और इनका शामिल होना बहुत ही शुभ भी माना जाता है

किन्नर वर्ग के लोगो की ये आदत होती है की ये जब भी ये  किसी भी खास मौके पर आपके घर आते है तो  खूब सारा गाना बजाना करते है और पैसों घनो की भी डिमांड करते है और बिना लिए ये वापस भी नहीं जाते वहीँ जिनके घर खुशियाँ मनाई जा रही होती है ये  लोग भी इन्हें पैसा देने में आना कानी नहीं करते है बल्कि  लोग ख़ुशी ख़ुशी इन्हें पैसा दे देते हैं जिसके बाद वो खुश हो जाती हैं और  खूब सारी दुआएं भी देती है ऐसा माना जाता हैं कि किन्नर के मुंह से निकली दुआएं बहुत लाभकारी होती हैं. इन दुआओं का फल बहुत जल्दी देखने को मिलता हैं.

लेकिन वहीँ कुछ मन मारकर या डर से पैसा निकाल दे देते हैं क्योंकि उन्हें डर होता है की कहीं किन्नर नाराज ना हो जाये और दुआ के जगह बददुआएं  ना दे जाएँ  क्योंकि  जितनी इनकी दुआएं असरदार होती हैं उतनी ही खतरनाक इनकी बददुआएं होती हैं. बस यही वजह हैं कि कुछ लोग इन्हें डर के मारे भी पैसा दे देते हैं. किन्नर के मुंह से निकली बददुआएं कोई नहीं लेना चाहता हैं.

आज हम आपको किन्नरों की दुआएं पाने के लिए ऐसे दो शब्द बताने वाले है जिन्हें किन्नरों से बोलने मात्र से आपकी सभी मनोकामना शीघ्र ही पूरी होती है और आपका जीवन  खुशियों से भर जाता है आमतौर पर जब भी कोई किन्नर पैसा मांगने घर, दूकान या ऑफिस में आता हैं तो आपकी कोशिश रहती हैं कि जितना जल्दी हो सके उसे पैसे देकर रवाना कर दे. ऐसे में जब किन्नर को आप पैसे देते हैं और वो आपके घर से जा रहा होता हैं तो आप उसे कुछ नहीं बोलते हैं. लेकिन आपको जान आश्चर्य होगा कि यदि आप इस दौरान यानी कि किन्नर के पैसा लेकर जाने के समय उसे सिर्फ दो जादुई शब्द बोल देंगे तो आपको लाखो का फायदा हो सकता हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वे दो जादुई शब्द कौन से हैं? तो चलिए इस राज से भी पर्दा उठाए देते हैं.याद रखे के जब भी जब भी ये किन्नर आपके घर, ऑफिस या दूकान में आकर पैसा लेने के बाद जाने लगे तो उसे कहीए ‘और आइएगा’. आप लोगो के ये शब्द बहुत मामूली से लग रहे होंगे लेकिन किन्नरों से आपके द्वारा बोला गया ये दो शब्द आपको धनवान बना सकता है|

क्योंकि  किन्नर को दिया गया दान तो हमेशा से ही  शुभ माना जाता हैं और  ऐसे में जब आप उन्हें और आने का कहते हैं तो उन्हें भी एहसास होता हैं कि आप ने ये दान दिल से दिया हैं ना कि डर या मजबूरी के. इसलिए वो जाते जाते आप को दिल से दुआएं देके जाते हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन