भास्कर समाचार सेवा
शिकोहाबादः एटीएम कार्ड बदल कर खातों से लाखों रुपये निकालने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 डेबिट कार्ड, 24700 रुपये की नकदी,एक तमंचा और मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के खिलाफ प्राथमिकि दर्ज जेल भेज दिया।
मंगलवार को एसपी ग्रामीण कुमार रण विजय सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि कुछ लोग गैंग बना कर लोगों के एटीएम कार्ड बदल कर उनके खाते से रुपये निकालने का काम करते हैं। यह गैंग अंतर्रराज्यीय है। इसमें लगभग 6 लोग शामिल हैं। 28 मार्च को एक व्यक्ति के खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए थे। पीड़ित थाने पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना करने वालों की तलाश में जुट गई। इंस्पेक्टर हरवेंद्र मिश्रा और ने कार्यवाही करते हुए सर्विलांस की मदद से आरोपी को सुभाष तिराहा से पकड़ लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा, एक आधार कार्ड, 15 डेबिट कार्ड, 24700 रुपये नकद और एक बाइक बरामद की है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि यह गिरोह संगठित गिरोह है और अलग-अलग जनपदों और राज्यों में जाकर घटना को अंजाम देते हैं। उन्होंने पकड़े गये आरोपी का नाम फिरोज उर्फ मुनाफ निवासी मस्जिद के पास धौलपुर पुराना शहर कोतवाली धौलपुर बताया। उन्होंने कहा कि पकड़े गये युवक ने पूछताछ में अपने साथियों के नाम बताये हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं। शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।