भास्कर समाचार सेवा
शिकोहाबाद। निकाय चुनाव में खपाने के लिए छीछामई पुल के समीप जंगल में अवैध कच्ची शराब बनाई जा रही थी। यहां शराब बनाने की भट्टी चल रही थी। पुलिस ने घेराबंदी कर जंगल में बने खंडहर में छापा मार कार्यवाही की। इस दौरान पुलिस ने कच्ची शराब बना रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 510 लीटर कच्ची शराब, छह किलो ग्राम यूरिया, 350 ग्राम नौशादर व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकि दर्ज कर जेल भेज दिया।
मंगलवार को थाना परिसर में एसपी ग्रामीण कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि नगर पालिका चुनाव में शराब बांट कर मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया जाता है। शराब की मांग बढ़ने से कुछ लोग कच्ची शराब बना कर इसे चुनाव में खपा कर मोटी रकम कमाते हैं। इसी उद्देश्य से छीछामई के समीप जंगल में आरौंज के समीप बने एक खंडहर में मंगलवार सुबह कच्ची शराब बनाने की जानकारी थाना पुलिस को हुई। पुलिस ने सूचना मिलते ही कार्यवाही की तो खंडहर में अवैध कच्ची शराब बनाते हुए कुछ लोग दिखाई दिये। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। मौके से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब, शराब बनाने का सामान और उपकरण मिले। पुलिस ने भट्टी को नष्ट कर दिया और सामान को कब्जे में लेकर थाना आई। पुलिस ने पकड़े गये लोगों के नाम बचन सिंह और राजकुमार निवासी विष्णुपुरा बाह जनपद आगरा बताया।