महाराष्ट्र में महायुती सरकार के गठन में लंबा समय लग रहा है। विधानसभा चुनाव के नतीजें आए हुए दस दिन बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री पद का मसला सुलझ नहीं पाया है। सीएम का नाम तय नहीं हो पाने के कारण ही नई सरकार का गठन नहीं हो पा रहा है। दिल्ली के बाद मुंबई में महायुती की बैठक होनी थी लेकिन कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे के बीमार होने के चलते नहीं हो सकी। अब अजीत पवार भी दिल्ली जा रहे हैं। इसलिए यह बैठक अभी तक पेंडिंग है।
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे बीमार होने के कारण लगातार अपनी बैठकें रद्द कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शिंदे बुखार से पीड़ित हैं और उनके गले में संक्रमण हो गया है। शिंदे अभी तक अपने घर ‘वर्षा’ नहीं लौटे हैं। एक दिसंबर की शाम से ही वह ठाणे में हैं। इस वजह से महायुति नेताओं की बैठक कल के लिए स्थगित कर दी गई है।