अयोध्या । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुए सपा-बसपा गठबंधन पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल यादव ने कहा कि यह गठबंधन प्रसपा के बिना अधूरा है। शनिवार को पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव आजमगढ़ जाते समय अयोध्या में अपने एक कार्यकर्ता के आवास पर यह बातें कही। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। शिवपाल ने कहा कि प्रसपा व सेकुलर पार्टियां ही भाजपा को सत्ता से बेदखल कर सकती हैं। इसके लिए महागठबंधन बनना जरूरी है।
वहीं दूसरी तरफ सीबीआई की खनन मामले पर जांच को लेकर अखिलेश यादव का नाम आने पर शिवपाल यादव ने कहा कि जांच शुरू हुई है। जिसका नाम होगा उसका नाम सामने आ ही जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जांच बहुत देरी से शुरू हुई, इसकी जांच और पहले शुरू होनी चाहिए थी।