शिवपाल ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा-सेक्युलर मोर्चा के बिना नहीं बनेगी दिल्ली में सरकार

लखनऊ । समाजवादी कुनबे से बगावत कर अलग मोर्चा बना चुके शिवपाल सिंह यादव इटावा पहुंचे। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से मोर्चे के संगठन को मजबूत बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मोर्चे के बिना दिल्ली और लखनऊ में किसी पार्टी की सरकार नहीं बन सकती।

एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा नेता जी की सहमति पर ही बनाया गया है और नेता जी ही सब कुछ हैं। अब इस मोर्चे के संगठन को मजबूत बनाना है। आगामी लोकसभा चुनाव में इस मोर्चे के बिना दिल्ली में कोई पार्टी सरकार नहीं बना सकती और 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगा। पिछड़े गरीब किसान और जिनका सम्मान नहीं हो रहा है। यह मोर्चा उनके हक के लिए लड़ाई लड़ेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक